Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के आहवान पर दिल्ली-एनसीआर में एक पेड़ गुरू के नाम अभियान चलेगा

अभियान के तहत दिल्ली-एनसीआर में सवा लाख पौधे लगाए जाएंगे अभियान की शुरूआत महाराज श्री ने श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में पांच पौधे लगाकर की
गाजियाबादः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम से अभियान चलाया जा रहा है। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने अब इसी कडी में दिल्ली-एनसीआर में एक पेड़ गुरू के नाम से अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान का शुभारंम महाराजश्री ने सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में पौधरोपण करके किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि मां तो बहुत ही पूजनीय है और मां को ईश्वर की सबसे महान कृति भी माना जाता है क्योंकि मां की ममता की तुलना से किसी से भी नहीं की जा सकती है।

इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर मां के सम्मान में एक पेड़ मां के नाम से अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि प्रकृति भी हमारा मां की तरह ही पालन-पोषण करती है। पर्यावरण संरक्षण के अभियान को और गति मिले, इसके लिए दिल्ली संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरि महाराज, महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री व जूना अखाडे के सचिव श्रीमहंत कंचन गिरि महाराज व दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज समेत सभी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर दिल्ली-एनसीआर में एक पेड़ गुरू के नाम से भी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया जिसके तहत सवा लाख पौधे लगाए जाएंगे और इस अभियान का शुभारंभ बुधवार को उन्होंने सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में 5 पौधे लगाकर करके किया। गुरूवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व नगर निगम में वन अधिकारी अनुप सिंह मंदिर में पौधरोपण करेंगे।

Add Your Comment