Back to all Post

श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहुति के मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे

गुप्ता कालोनी के श्री शिव मंदिर में महंत नारायण गिरि महाराज ने ब्रहमलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की स्मृति में कथा का आयोजन कराया
नई दिल्लीः
पुरानी गुप्ता कालोनी स्थित श्री शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहुति बुधवार को हवन, ब्राहमण भोजन व संत प्रसाद से हुई। मंदिर के महंत नारायण गिरि महाराज के सानिध्या में हुई श्रीमद भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य रविंद्र कृष्ण महाराज ने सात दिन तक भगवान की लीलाओं का वर्णन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। पूर्णाहुति के मुख्य अतिथि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। बुधवार को मंदिर के ब्रहमलीन महंत श्री श्री 1008 श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज की प्रतिमा का पूजन भी किया गया।

मुख्य अतिथि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि ब्रहमलीन श्री 1008 श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म को समर्पित कर दिया था। उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए वर्तमान में मंदिर के महंत नारायण गिरि महाराज भी सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का परचम देश-विदेश में फहरा रहे हैं। श्रीमद भागवत कथा साक्षात भगवान नारायण का ही स्वरूप है। इसी कारण इसका सच्चे मन से श्रवण करने मात्र से ही हर कष्ट दूर हो जाता है और मनुष्य का कल्याण हो जाता है। दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री व जूना अखाडे के सचिव श्रीमहंत कंचन गिरि महाराज व दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, राम गिरि महाराज शिवानंद गिरि महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Add Your Comment