वस्त्र वितरण व भंडारे का आयोजन श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के शिष्य गिरधारी लाल शाहू पप्पू बरेली वाले ने किया
हरिद्वारः
श्री पंच दशनाम जूना अखाडे के माया देवी मंदिर भैरो मंदिर में शुक्रवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के पावन सानिध्य व मार्गदर्शन में वस्त्र वितरण किया गया। वस्त्र वितरण के बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों संतों व भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वस्त्र वितरण का आयोजन श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के शिष्य गिरधारी लाल शाहू पप्पू बरेली वाले ने किया। गिरधारी लाल शाहू पप्पू की पत्नी रेखा आर्या उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री हैं। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा व आराधना है। गिरधारी लाल शाहू पप्पू व उनी पत्नी उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा आगे रहते हैं। श्री पंच दशनाम जूना अखाडे के वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने कहा कि श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जूना अखाडा धर्म व आध्यात्म ही हीं देश सेवा व समाज सेवा के क्षेत्र में भी मिसाल कायम कर रहा है।








सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्रीमहंत हरि गिरि महाराज नर सेवा नारायण सेवा को धरातल पर उतारकर लाखों लोगों के जीवन का कायाकल्प कर रहे हैं। उनसे प्रेरणा लेकर देश ही नहीं विदेश के लोग भी धर्म, आध्यात्म व समाज सेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं। पोखरण राजस्थान के विधायक श्रीमहंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि आज श्रीमहंत हरि गिरि महाराज जैसे संतों की ही जरूरत है, जो समाज व देश नहीं पूरे विश्व को नई दिशा व दशा दे सकें। जूना अखाड़े के महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, जूना अखाड़े के मंत्री व दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री श्रीमहंत कंचन गिरि महाराज, दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, सचिव कारोबारी महाकाल गिरि महाराज, सचिव श्रीमहंत आनंदेश्वरानंद गिरि महाराज, सचिव श्रीमहंत पशुपति नाथ गिरि महाराज, पायलट बाबा की शिष्या महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी श्रद्धानंद गिरि महाराज, वृंदावन से साध्वी विष्णु प्रिया महाराज, महंत भोला गिरि महाराज आदि भी मौजूद रहे। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के शिष्य गिरधारी लाल शाहू पप्पू बरेली वाले ने सभी संतों का स्वागत अभिनंदन किया।