Back to all Post

श्री धर्मार्थ सेवा समिति गाजियाबाद कें कांवड़ शिविर व अन्नपूर्णा भंडारे का और मुस्कान सेवा संगठन के छठे कांवड़ सेवा शिविर का उदघाटन- श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने शुभारंभ किया

शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर अपनी कृपा की बारिश करते हैंः
महाराजश्री की प्रेरणा से समिति ने इस वर्ष 39 वां कांवड़ शिविर लगाया है
गाजियाबादः
श्री धर्मार्थ सेवा समिति गाजियाबाद द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए बुधवार से 39 वां कांवड़ शिविर लगाया गया। शिविर में कांवडियों के लिए मां अन्नपूर्णा भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। अम्मा जी मसाला उद्योग स्टील यार्ड के निकट पिलर 664 मेरठ रोड पर लगाए गए शिविर व भडारे का शुभारंभ सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किया। महाराजश्री ने कहा कि शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करने से वहीं फल प्राप्त होता है, जो भगवान शिव की पूजा-अर्चना से होता है। कांवड़िएं हरिद्वार, ऋषिकेश ही नहीं नीलकंठ व गंगोत्री तक से नंगे पैर पैदल ही गंगाजल लाकर उससे श्रावण शिवरात्रि पर भगवान का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे शिवभक्तों की सेवा करने वालों पर भगवान शिव अपनी विशेष कृपा करते हैं। श्री धर्मार्थ सेवा समिति गाजियाबाद द्वारा लगातार 39 वर्ष से शिवभक्तों की सेवा की जा रही है, जिससे अन्य संस्थाएं भी प्रेरणा ले रही हैं और कांवड़ शिविर लगा रही हैं।

प्राचीन देवी मंदिर द्वारका पुरी दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने कहा कि शिविर संचालकों पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहेगी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने शिविर संचालकों को शिवभक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाने के लिए बधाई दी। संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता व संयोजक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शिविर में शिवभक्तों के लिए भोजन, स्नान, चिकित्सा, विश्राम आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि यह भगवान दूधेश्वर की कृपा व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की प्रेरणा व आशीर्वाद ही है कि संस्था 39 वर्ष से शिवभक्तों की सेवा कर रही है। 39 वर्ष पहले जब कोई शिविर नहीं लगता था, उस समय महाराजश्री की प्रेरणा से ही संस्था ने पहली बार शिविर लगाया और इस बार 39 वां शिविर लगाया गया है। सभासद नीरज गोयल सीताराम बाजार वाले, कांग्रेस नेता सुशांत गोयल, गोपीचंद, अजमेंद्र नागर, नवनीत अग्रवाल, विनोद कुमार गोयल, सत्य प्रकाश गुप्ता, मनोज, अशोक झांव व सतपाल भाटी, मुख्य यजमान राकेश सिंघल, दीपक गुप्ता आदि भी मौजूद रहे। उदयवीर सिंह, दीपांशु गोयल, मुुकुट लाल संजय गर्ग, प्रदीप कुमार मुनेश कुमार गोयल, गौरव गोयल, अनिल गर्ग, सुनील कुमार पिंटू जीवनराम श्रीभगवान, अनिल रमेश मंगल विजय मित्तल कौशिक, अशोक कुमार कक्कू होंगे। शिविर में शिवभक्तों के लिए भोजन, स्नान, चिकित्सा, विश्राम आदि ने महाराजश्री का स्वागत अभिनंदन किया।

मुस्कान सेवा संगठन के छठे कांवड़ सेवा शिविर का उदघाटन श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किया
गाजियाबादः


मुस्कान सेवा संगठन का छठा कांवड़ सेवा शिविर नंदग्राम मोड, निकट रेपिड मेट्रो पिलर 512 से 514 पर लगाया गया है। शिविर का शुभारंभ बुधवार को श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किया। महाराजश्री ने कहा कि मुस्कान सेवा संगठन द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन कर कांवडियों की सेवा की मिसाल कायम की जा रही है। ़कांवडियों की सेवा करना कांवड लाने के समान ही है और ऐसे भक्तों पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है। शिविर में श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य नित्यानंद व विद्यार्थियों ने पूजा-अर्चना कराई। महाराजश्री का मुस्कान सेवा संगठन के संचालकों ने परिजनों के समेत स्वागत व अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शिविर के संचालकों ने बताया कि महाराजश्री की प्रेरणा से यह छठा कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है जिसमें शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए चिकित्सा, भोजन, विश्राम आदि की व्यवस्था उपलब्ध होंगी।

Add Your Comment