महाराजश्री ने राजस्थान के अनेक प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना की
चातुर्मास कर रहे संतों के साथ भेंटकर धर्म चर्चा व राष्ट्र चिंतन किया
श्री गोडवाल राजपूत महासभा संस्थान ने महाराजश्री का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया
राजस्थानः
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने राजस्थान की धर्म चेतना यात्रा के चतुर्थ दिवस में रविवार को अनेक शहरों में नशा मुक्ति की अलख जगाई। हजारों युवाओं ने उनके नशे के खिलाफ चल रहे अभियान व्यसन विराम एक प्रयास से प्रेरित होकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया। महाराजश्री ने अनेक तीर्थ स्थलों का दर्शन तथा उस क्षेत्र में भक्तों को भी आशीर्वाद दिया एवं चातुर्मास कर रहे संतों से भेंट कर धर्म चर्चा व राष्ट्रोत्थान के लिए गहन चिंतन किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने
जालौर में आनंद वात्सल्य धाम में चातुर्मास पर विराजमान साध्वी आनंद बाईसा से भेंटकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और धर्म चर्चा की। साध्वी आनंद बाईसा ने महाराजश्री का स्वागत अभिनंदन किया।







महाराज श्री ने खेड़ादेवी माताजी मंदिर पोमावा सुमेरपुर पाली राजस्थान में चातुर्मास पर विराजमान श्री दिव्य देव स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज से सप्रेम भेंट की तथा उनको आशीर्वाद दिया एवं उनसे सनातन वैदिक धर्म के गूढ़ सिद्धांतों की चर्चा करते हुए समाज को प्रोन्नति के सिद्धांतों पर लाने के लिए धार्मिक चर्चा की।



इसके बाद यात्रा के क्रम में तखतगढ पाली में चातुर्मास कर रही जैन साध्वी चंद्रप्रभा आसा महाराज से भेंट की। दोनों संतों ने धर्म चर्चा व राष्ट्र चिंतन किया व व्यसन विराम एक प्रयास अभियान को लेकर चर्चा की। जैन साध्वी चंद्रप्रभा आसा महाराज ने कहा कि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज नशे के खिलाफ जो अभियान शुरू किया है, वह समाज को नई दिशा व दशा देने का कार्य कर रहा है। हजारों लाखों लोग उनके अभियान से प्रेरित होकर नशे से मुक्त हो रहे हैं।
महाराज श्री ने सुमेरपुर पाली में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम ओमप्रकाश माथुर जी से सप्रेम मुलाकात की तथा उनको सिक्किम का राज्यपाल बनने पर महाराज जी की प्रथम भेंट करने पर महाराज श्री ने उनका अभिनंदन किया तथा सिक्किम की स्थितियों के सुधार के लिए महाराज श्री ने उनसे चर्चा की किस प्रकार से पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित हो सके क्योंकि पूर्वोत्तर राज्य के सुरक्षित होने पर भारत अत्यंत सुरक्षित हो सकता है इस विषय पर महाराज श्री ने महामहिम राज्यपाल श्री ओमप्रकाश माथुर जी के साथ वार्ता की।
महाराजश्री जवाई बांध रोड में प्रसिद्ध फतेह प्रताप रिसोर्ट पहुंचे और भवरानी के कुंवरसा महेंद्र प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। रिसोर्ट व अन्य प्रतिष्ठानों की देखरेख अब उनकी पत्नी कुंवर रानी सा सह्याद्रि तथा उनके पुत्र व पुत्रियां कर रहे हैं।
महाराजश्री ने दुर्ग सिंह के रेलों की ढाणी कुंडल बालोतरा के कृषि फार्म पर जाकर आशीर्वाद दिया। किशन भारती सायला, पूरन सिह बावतरा, महावीर सिह बावतरा आदि से भी भेंट की। दहिया राजपूतों की कुलदेवी कैवाय माता के प्रसिद्ध कैवाय माता मंदिर में उन्होंने दर्शन किए व मां की पूजा-अर्चना की। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने भवरानी पहुुचकर ईश्वर सिंह मण्डलावत के स्वास्थ्य की जानकारी ली। ईश्वर सिंह पिछले दिनों चोट लगने के कारण घायल हो गए थे और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। महाराजश्री ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने का आशीर्वाद प्रदान किया। भवरानी सरपंच गोविंद राम सुथार, मदन सिंही मण्डलावत, नरेंद्र सिंह मण्डलावत, डूंगर सिंह, दिलीप सिंह समेत सैकडों भक्त मौजूद रहे और उन्होंने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया। महाराजश्री ने मांडावत में गुलाब सिंह के प्रतिष्ठान होली डे पहुंचकर गुलाब सिंह व पानवा में महावीर सिंह को आशीर्वाद प्रदान किया। सुमेरपुर, पाली के गांव खिमांदी में उन्होंने फ्लाइट लेफ्टिनेंट शहीद ऋषिराज सिंह देवडा को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा उनके साहसिक कार्य हेतु उनका स्मरण किया । फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवडा भारतीय वायुसेना में थे। महाराजश्री ने रविवार को तेलवाडा, अभयगढ, मंडोला, जालौर, सुमेरपुर, पाली, रमणिया आदि में नशे के खिलाफ व्यसन विराम एक प्रयास अभियान चलाया और लोगों व खासकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया। हजारों युवाओं ने महाराजश्री के अभियान से प्रेरित होकर नशा मुक्ति के साथ अभियान में भी सहयोग करने का संकल्प लिया।
श्री गोडवाल राजपूत महासभा संस्थान, सुमेरपुर-शिवगंज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने व्यसन विराम एक प्रयास अभियान चलाकर लाखों युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालकर उनके जीवन का कायाकल्प करने पर महाराजश्री का मार्ल्यापण कर, शॉल श्री फल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया व उनका आशीर्वाद लिया। महाराजश्री ने रात्रि विश्राम सुमेरपुर में किया।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर को सम्मानित किया
राजस्थानः



सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज राजस्थान में 5 दिवसीय धर्म चेतना यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के चौथे दिन रविवार को उनकी भेंट सिक्किम के राज्यपाल व राज्यसभा के पूर्व सदस्य ओम माथुर से हुई। महाराजश्री ने माला व पटका पहनाकर व स्मृति चिंह देकर उनको सम्मानित किया। ओम माथुर ने महाराजश्री से आशीर्वाद लिया और उनसे धर्म चर्चा की। ओम माथुर राजस्थान के पाली जिले की बाली तहसील के फालना के पास बेदल गाँव के निवासी हैं और महाराजश्री से उनका बहुत पुराना परिचय है। वर्तमान में वे सिक्किम के राज्यपाल हैं और राज्यपाल बनने के बाद रविवार को महाराजश्री की उनसे पहली बार भेंट हुई। ओम माथुर ने कहा कि श्रीमहंत नारायण गिरि जैसे सिद्ध संतों के आशीर्वाद से ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। महाराजश्री ने उन्हें इसी प्रकार निरंतर समाज व देश की सेवा करते रने का आशीर्वाद प्रदान किया।