महाराजश्री के व्यसन विराम एक प्रयास अभियान ने राजस्थान में नशे के खिलाफ नई चेतना पैदा की
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज 26 अगस्त को दूधेश्वर भगवान की सेवा में उपस्थित होंगे
27 अगस्त को मंदिर में भगवान गणेश को विराजमान कर श्री दूधेश्वर नाथ गणपति लडडू महोत्सव का श्रीगणेश करेंगे
राजस्थानः
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने राजस्थान की धर्म चेतना यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को विश्व प्रसिद्ध गोगा जी मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। जोधपुर में चातुर्मास कर रहे भूतेश्वर महादेव भीमगौडा सिवाना आसापुर माता मंदिर के अध्यक्ष नित्य गोपाल राम महाराज से भेंटकर धर्म चर्चा की। कई स्थानों पर ग्रामीणों के साथ सभा की, जिनमें ग्रामीणों ने महाराजश्री द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान व्यसन विराम एक प्रयास को सफल बनाने का संकल्प लिया। सायला जालौर स्थित किसन भारती के आवास पर रात्रि विश्राम कर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज विश्व प्रसिद्ध गोगा जी मंदिर पहुंचे और मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि जाहरवीर गोगा जी राजस्थान के ऐसे लोक देवता हैं, जिन्हें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय पूजते हैं। उन्हें सांपों के देवता के रूप में जाना जाता है। उन्हें जाहर पीर यानि साक्षात देव भी कहा जाता है। उनकी पूजा सर्पदंश से सुरक्षा प्रदान करती है। गोगा जी गुरु गोरखनाथ के प्रमुख शिष्यों में से एक थे और देश के कई राज्यों में उनकी पूजा-अर्चना की जाती है।













मंदिर में दर्शन के बाद महाराजश्री जौधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने चातुर्मास पर विराजमान भूतेश्वर महादेव भीमगौडा सिवाना आसापुर माता मंदिर के अध्यक्ष नित्य गोपाल राम महाराज से भेंट कर धर्म चर्चा की। दोनों संतों के बीच सनातन धर्म को मजबूत करने के अलावा युवा पीढी को नशे से मुक्त कराने को लेकर भी चर्चा हुई। नित्य गोपाल राम महाराज ने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज द्वारा चला जा रहे व्यसन विराम एक प्रयास अभियान की सराहना की और कहा कि उनका यह अभियान देश की युवा पीढी व ऐसे लोग जो नशे की दलदल में फंसे हैं, उनके लिए आशा की किरण बनकर आया है।


उनके इस अभियान ने लाखों लोगों को नशे से मुक्ति दिलाई है। धर्म चेतना यात्रा के अंतिम दिन अनेक गांवों में हुई सभाओं में बडी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने नशा मुक्त भारत के लिए महाराजश्री के व्यसन विराम एक प्रयास अभियान को सफल बनाने के लिए उसे निरंतर चलाने व उसमें हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। महाराजश्री ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ राजस्थान की धर्म चेतना यात्रा बहुत ही सफल रही। इसके लिए उन्होने राजस्थान की जनता, मंत्रियों, अधिकारियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, धर्म गुरूओं, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, उ़़द्यमियों, कारोबारियों व सभी मीडिया बंधुओं का धन्यवाद किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज 26 अगस्त को भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित होंगे और 27 अगस्त को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में भगवान गणेश को विराजमान कराकर श्री दूधेश्वर नाथ गणपति लडडू महोत्सव का श्रीगणेश करेंगे। महोत्सव में 27 से 29 अगस्त तक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना होगी और 30 अगस्त को शोभा-यात्रा निकालकर गणेश प्रतिमा विसर्जित की जाएगी।