श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव के दूसरे दिन कई शहरों के भक्तों ने किया पूजन-अर्चना
गाज़ियाबाद।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर में जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष एवं दूधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में चार दिवसीय श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रहा है।
महोत्सव के दूसरे दिन:-
महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को कई शहरों से आए श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा-अर्चना की और महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज ने स्वयं विधिविधान से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।स्वस्ति वाचन, संकल्प पूर्वक गणेश-गौरी पूजन, षोडश मातृका पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, श्री सर्वतोभद्र मंडल पूजन, श्री गणेश जी का दूर्वा पूजन, मोदक एवं नानाविध द्रव्यों से गणेश सहस्रनाम द्वारा सहस्रार्चन सम्पन्न हुआ। साथ ही गणेश अथर्वशीर्ष, संकट नाशन गणेश स्तोत्र एवं गणेश पंचरत्न स्तोत्र का पाठ हुआ।
इस अवसर पर सप्तऋषि पूजन भी सम्पन्न हुआ, जिसमें सप्तऋषियों का आह्वान कर सभी के सुख-समृद्धि और राष्ट्रकल्याण की प्रार्थना की गई। भगवान को 1100 लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया।
अपने आशीर्वचन में श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणपति को विघ्नहर्ता, गजानन और विनायक के नामों से जाना जाता है। वे बुद्धि, सफलता और समृद्धि के देवता हैं। बिना उनकी पूजा के कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होता। गणपति पूजन से धैर्य, संयम और बुद्धि की प्राप्ति होती है, जिससे जीवन में सफलता मिलती है।

















दूधेश्वर वेद विद्यालय:-
भगवान गणेश की पूजा-अर्चना दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों द्वारा चारों वेदों के दिव्य मंत्रों के साथ सम्पन्न कराई गई। इसमें आचार्य लक्ष्मीकांत पाढ़ी, अमित गोस्वामी, प्राचार्य तोयराज उपाध्याय, वरिष्ठ आचार्य नित्यानंद, आचार्य रोहित त्रिपाठी, आचार्य अजय दाधीच, आचार्य किशन एवं आचार्य अनिल पाढ़ी तथा आचार्य दीपक सिंह ने विशेष भूमिका निभाई। मीडिया प्रभारी एस.आर. सुथार ने बताया कि रात्रि 8 बजे से श्री राधा वल्लभ संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया।
29 अगस्त की रात्रि 8 बजे बंसल आर्ट ग्रुप मेरठ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य झांकियाँ प्रस्तुत होंगी।
30 अगस्त को भगवान गणपति की रथ शोभायात्रा दूधेश्वरनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए दूधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार, मुरादनगर पहुँचेगी। वहाँ आरती कर गणपति बप्पा को विदाई दी जाएगी।श्री दूधेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, पवन पुत्र अजय चोपड़ा आदि महोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।