Back to all Post

श्रीमद भागवत कथा मुक्ति व मोक्ष का सबसे सरल व सबसे उत्तम साधन हैः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

श्रीमद भागवत कथा मुक्ति व मोक्ष का सबसे सरल व सबसे उत्तम साधन हैः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
वृंदावनः
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के पीठाधीश्वर व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा मुक्ति व मोक्ष का सबसे सरल व सबसे उत्तम साधन है। श्रीमद भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण करने मात्र से ही जन्म-जन्मांतर के पापों, कष्टों व दुखों से छुटकारा मिल जाता है और मनुष्य भव सागर से पार उतर जाता है। महाराजश्री ने केशवनगर स्थित केशव धाम में पहलगाम आतंकी हमलंे में मारे गए भारतीयों व ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को समर्पित दिव्य श्रीमद भागवत कथा में गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा साक्षात भगवान कृष्ण का ही स्वरूप है। इसी कारण इस कथा का अमृतपान करने के लिए देवता तक तरसते हैं।

उन्होंने कहा कि कथा व्यास साध्वी सरस्वती दीदी बचपन में जब श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर आती थीं, तो उनका यही सपना था कि वे भारतीयता व हिंदू धर्म का परचम पूरे विश्व में फहराएं और आज समस्त संत समाज व हिंदू समाज को उन पर गर्व है कि एक शेरनी के रूप में उनकी सनातन दहाड जहां पूरे विश्व में गूंज रही है, वहीं वे श्रीमद भागवत कथा से पूरी मानवता व पूरे विश्व का कल्याण कर रही है। पितर पक्ष में श्रीमद भागवत कथा का महत्व और भी बढ जाता है क्योंकि इस कथा से पितरों को मुक्ति व संतुष्टि मिलती है तो वे हमें सुख-समृद्धि व आरोग्यता का आशीर्वाद देते हैं। इस कथा के मुख्य यजमान मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला इस कथा का आयोजन कराकर भक्तों को भगवान की कृपा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं। राकेश शुक्ला महाकाल के भक्त हैं और प्रतिदिन प्रातःकाल सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि 17 जनवरी को देश ने सच्चे संत व तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया, जिनके नेतृत्व में आज भारत विश्व में शिखर पर है और पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उनके नेतृत्व में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो पराक्रम दिखाया, वह आज पूरे विश्व के लिए मिसाल बन चुका है। दिल्ली संत महामंडल के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजरसिक श्री श्री 1008 त्रिदंडी संयासी भक्ति वेदांत महायोगी महाराज, दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री व जूना अखाडे के मंत्री श्रीमंहत कंचन गिरि महाराज, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र पुरी महाराज आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment