श्री राणी भटियाणी मंदिर जसोल धाम (जिला बालोतरा) में पूजा अर्चना के लिए देश विदेश के भक्त आए।
जसोल धाम बालोतरा, राजस्थान।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य और अध्यक्षता में विश्वविख्यात श्री राणी भटियाणी मंदिर जसोल नगर (जिला बालोतरा), रूपादे, मल्लिनाथ, गढ़ और शिव तालाब में नवरात्र महोत्सव का आयोजन हो रहा है। महोत्सव में प्रतिदिन हजारों भक्त मां की आराधना कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। रविवार को श्री राणी भटियाणी मंदिर में मां कात्यायनी देवी और माता राणी भटियाणी की पूजा अर्चना करने और हवन में आहुति देने के लिए देश विदेश के भक्त पधारे।





पूजा-अर्चना:-
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में पूजा-अर्चना, दुर्गा सप्तशती पाठ और कन्या पूजन तथा भगवती दुर्गा की विशेष द्रव्यों से समाराधना दूधेश्वर सिद्ध पीठ के दूधेश्वर वेद विद्यालय के वैदिक घनपाठी विद्वान महाराजश्री जी के कृपा पात्र प्राचार्य तोयराज उपाध्याय, वरिष्ठ आचार्य घनपाठी विद्वान नित्यानंद आचार्य, ऋग्वेदी आचार्य अनिल पाढ़ी तथा अन्य वैदिक विद्वानों ने चतुर्वेदोक्त मंत्रों के द्वारा विशेष पूजा-अर्चना सुसंपन्न कराया। भक्तों ने महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद भी लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि मां कात्यायनी देवी दुष्टों का नाश करने और भक्तों पर अपनी कृपा की बारिश कर उनके कष्टों को दूर करने वाली हैं। मां राणी भटियाणी की पूजा अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। रूपादे, मल्लिनाथ, गढ़ और शिव तालाब में भी महाराजश्री के पावन सानिध्य में हो रहे नवरात्र महोत्सव में रविवार को देवी भक्तों की भीड़ लगी रही।
