5 दिवसीय तमिलनाडु धर्मिक यात्रा:-
तमिलनाडु धार्मिक पंच दिवसीय यात्रा के अंतिम दिवस(7 फरवरी) पर तिरपतूर तमिलनाडु सायंकाल नटराजन स्वामी जी के प्रिय शिष्य विवेकानन्द जी के विवाह के उपरांत रिसेप्शन मे मुख्य अतिथि के रूप मे।
पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने जाकर विवेक जी एवं उनकी श्रीमति जी को आशीर्वाद दिया कि आप दोनो भगवान की कृपा से सदैव प्रसन्न रहे आपका गृहस्थ जीवन सुख समृद्धि से परिपूर्ण रहे।
कुछ झलकियां:-


