।।श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्।।
आज(12 फ़रवरी 2021) ग्राम अनिवास जिला बुलन्दशहर मे स्वामी परमानन्द आश्रम ,मे महामण्डलेश्वर स्वामी महेशानन्द गिरि जी महाराज श्री वृन्दावन पीठाधीश्वर की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तराष्ट्रीय संरक्षंक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ,श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, महामण्डलेश्वर महेशानन्द जी ने अपने भक्त से 1 कन्या भवानी को 1 दिवस की थी तब लिया था आज वो 1 वर्ष की पूर्ण हो गई है ,वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये नामकरण नही कर पाये थे ,वैदिक सनातन धर्म मे 16 संस्कार होते है उसमे नाम करण संस्कार होता है ,एक भगत परिवार है माता राधा पिता गोपाल उन्होने कन्या को धूना पे मण्डलेश्वर जी को दान कर किया था माता चिदम्बा ने उसका लालान पालन किया ,आज हरि गिरि जी ने कन्या का नाम करण किया भवानी गिरि रखा ,नामकरण संस्कार आज सम्पन्न हुआ ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश