Back to all Post

आज A.F.T ग्राऊंड पाण्डिचेरी मे क्षत्रिय सभा सम्मेलन का आयोजन हुआ

आज A.F.T ग्राऊंड पाण्डिचेरी मे क्षत्रिय सभा सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे

  • पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ,
  • विशिष्ट अतिथि महिपाल.सिंह मकराना
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना राजस्थान,
  • डिस्ट्रिक्ट जज के वेंकटशेन ,
  • शिल्पराज जी जिलाध्यक्ष क्षत्रिय पार्टी ,
  • जे त्रिवासकम एच आर मैनेजर ,
  • बडीवाल.एस काऊंसलर ,
  • सहित राजपूत समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने  सेंदिल गांउडर के नेतृत्व मे

पाण्डिचेरी मे राजपूत क्षत्रिय के 65 प्रतिशत जन संख्या है. इसके लिये सरकार मे 50 प्रतिशत क्षत्रियो के अधिकार के लिये मांग को लेकर विशाल क्षत्रिय सभा एवं रैली का आयोजन हुआ , कार्यक्रम का आयोजन व अध्यक्षता सेंदिल गांउडर ने किया साथ ही महाराज श्री का भव्य स्वागत सम्मान किया ,महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया ,इस अवसर हजारो की संख्या क्षत्रिय युवाओ वरिष्ठ जनो ,सभी ने भाग लिया ।


     हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्मा

श्री दूधेश्वर नाथ मंदिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • बाबा विश्वनाथ
    February 28, 2021

    ऊँ नमः शिवायै

Add Your Comment