जय दूधेश्वर महादेव
कहते हैं कोई भी महापर्व-या उत्सव या धर्म उद्घोष बिना भगवान के कृपा बिना संभव नहीं है। ये बात सच है उनकी कृपा तो होती ही है साथ ही लेकिन इस बात को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता कि जब तक भक्तों का सहयोग नहीं होता तब तक इतना भव्य आयोजन भी संभव नहीं हो पाता है। फाल्गुन महाशिवरात्रि मेला 2021 जो की श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भव्य रूप से मनाया गया। उसमें मुख्य रूप से श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर विकास समिति और श्री दूधेश्वर श्रंगार सेवा समिति के द्वारा अपनी सेवा तो दी गयी लेकिन और भी कई ऐसे मह्त्वपूर्ण लोग है जिनकी ओर में प्रकाश डालना चाहूंगा।
सभी भक्त लोग जो लाखों की तादाद में आए, प्रशासनिक सेवा (सेवा अधिकारियों) द्वारा अपनी सेवा दी गई या महानुभवों की उपस्थिति या एक छोटे से छोटे कार्य को भी जिसने सेवा के रूप में किया चाहे वो प्रसाद बनाने वाले भक्तगण हो, चाहे प्रसाद बांटने वाले भक्तों द्वारा सेवा हो। चाहे वॉलिंटियर के रूप में जिन्होंने सहयोग दिया है। पुलिस अधिकारियों ने जो अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया है प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग मिला. चाहे कोई भी हो जिसने अपना छोटा से भी छोटा योगदान या बड़े से भी बड़ा योगदान दिया हो। चाहे किसी ने देखा हो या ना देखा हो लेकिन श्री दूधेश्वर नाथ ने उनकी निस्वार्थ सेवा को जरूर देखा होगा। मैं उनसे आग्रह करता हूं सभी भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और मैं उन सभी को पूर्ण रूप से आशीर्वाद प्रदान करता हूं आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार और भगवान दूधेश्वरनाथ सभी का जीवन मंगलमय बनाये रखे।
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी
श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा
Also Read:- यहाँ जाकर महाराज श्री के बारे में अपने भाव लिखे तथा 5 स्टार रेटिंग दे।—-> श्रीमहन्त नारायण गिरि जी