जय दूधेश्वर महादेव !!
श्रीदूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021 तृतीय दिवस पूजन !!आज दूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021 तीसरे दिन का पूजन दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाराज श्री द्वारा संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक दूरेश्वर नाथ मंदिर में प्रतिदिन 1100.लड्डू का भोग लगाया जा रहा है.
गणेश जी का तीसरा नाम कपिल है। कपिल का अर्थ गोरा, ताम्रवर्ण, मटमैला होता है। गणेश जी विघ्न दूर करते हैं और दिव्य भावों द्वारा त्रिविध ताप का नाश करते हैं।
भगवान गणेश जी को साथ में ही प्रतिदिन गणेश सहस्त्रनाम से भगवान की 1000 नामों से रोज उनका पूजन किया जा रहा है गणपति अथर्वशीर्ष गणेश स्तुति गणेश चालीसा गणेश जी का संपूर्ण पूजन प्रतिदिन 7:00 से 9:00 तक 10:00 से 11:00 तक शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे तक 18 सितम्बर तक यह पूजन चलने वाला है और 19 सितम्बर को भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा 2021 गणेश महोत्सव सूक्ष्म रूप से दूधेश्वर नाथ मंदिर में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया जा रहा है इसके साथ संपूर्ण व्यवस्था और पूर्ण सहयोग धर्मपाल गर्ग जी अध्यक्ष मंदिर विकास समिति व्यवस्था श्रृंगार विजय मित्तल जी दूधेश्वर नाथ श्रृंगार सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य और विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन भगवान का पूजन किया जा रहा है।
हर हर महादेव
!!!हर हर महादेव !!!
ओम जय श्री गणेशाय नमः
ओम नमःशिवाय 🌹🌹🌹🙏🙏🙏