जय दूधेश्वर महादेव
“शतचण्डी यज्ञ शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से 14 अक्टूबर शुक्ल पक्ष नवमी “
इस वर्ष पूज्य गुरूदेव के पूर्ण प्रयास एवं संयोजन से नवरात्रि पाठ जप यज्ञ धूमधाम से सम्पन्न हुआ जिसमे प्रथम दिवस घट स्थापना से लेकर अष्टमी मां भगवती का हवन यज्ञ नमवी मां भगवती स्वारूप कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुआ ,अश्विन शुक्ल पक्ष शारदीय नवरात्रि हवन श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद मे पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा परम्परा गत ब्रह्मलीन गुरूमुर्तियो के द्वारा श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त राम गिरि जी महाराज सहित समस्त गुरूमुर्ति अष्टमी की रात्री मे हवन करते थे.
उन परम्परो का निर्वाह करते हुये आज पूज्य गुरुदेव श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों द्वारा हवन यज्ञ हुआ साथ ही पूज्य गुरूदेव के सानिध्य मे श्री बाला त्रिपुर सुन्दरी देवी मठ मन्दिर दिल्ली गेट के सामने जी टी रोट मे महाराज श्री के शिष्य यज्ञ देवी मन्दिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी ने यज्ञाचार्य डा कैलाशनाथ तिवारी जी ,यज्ञ के ब्रह्मा तोयराज उपाध्याय जी, महंत कैलाश गिरी द्वारा कराया गया ,दूधेश्वर वेद विद्यालय मे त्रिदेवी महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती मा के समक्ष नवरात्रि पाठ हुआ ,राजस्थान ग्राम पाण्डावा मे महावीर सिंह जी के निवास स्थान पर आचार्य मुकेश शुक्ला जी ने हवन यज्ञ करवाया ,
श्रीधाम वृन्दावन मे अमित कुमार शर्मा ने हवन किया महाराज श्री के संयोजन व निर्देशन मे आज अष्टमी हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ ,महाराज श्री मां भगवती से प्रार्थना किया समस्त भक्त महामारी से सुरक्षित रहे स्वस्थ्य रहे ,सभी कष्ट निवारण हो सभी सुख समृद्धि प्राप्त हो ,2 वर्षो से यज्ञ सूक्ष्म रूप से हो रही थी इस वर्ष भव्य रूप से 5 स्थानो पर मां भगवती का यज्ञ पूजन सम्पन्न हुआ नवमी को कन्या पूजन सम्पन्न हुआ,
महाराज श्री ने कन्या भावानीयो के चरण पखार कर तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर ,वस्त्र भेट करके प्रसाद ग्रहण करवाया सभी देवी स्वारूपा शक्ति स्वारूपा कन्याओं को भेटपूजा करके आशीर्वाद प्राप्त करके शारदीय नवरात्रि का यज्ञ अनुष्ठान पूर्ण किया महाराज श्री के साथ साध्वी कैलाश गिरि जी ने भी कन्या पूजन किया ,मां भगवती की कथा श्रीमद् देवी भागवत कथा वृन्दावन पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी महेशानन्द गिरि जी महाराज द्वारा हुई ,सभी कार्यक्रम की अध्यक्षता जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने किया साथ ही जूना अखाडा के अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त देवेन्द्र गिरि जी महाराज ,सहित समस्त जूना अखाड़ा के सन्तो ने भाग लिया ,साथ ही कार्यक्रम के संयोजक व निर्देशन पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के द्वारा हुआ ।नवरात्रि के अवसर पर देवी मंदिर में भंडारे का विशेष सहयोग संजय गर्ग शंकर गारमेंट तुराब नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेशहर हर महादेव
अमित कुमार शर्मा
Swami ji
Charan sparsh and jai hind
You are a jewel not only of ghaziabad and country but humanity as well