Back to all Post

जाने क्यों श्री महंत नारायण गिरी जी ने “दक्षिण भारतीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा” दूधेश्वरनाथ मंदिर में करवाया?

जय दूधेश्वर महादेव !!

दक्षिण भारतीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में 21/22/23 जनवरी 2022 तक चलेगा। आप सभी सोच रहे होंगे श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में नए शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा क्यों किया जा रहे है। तो आप सभी जान ले इसके पीछे सभी भक्तो की मंगल भावना का उद्देश्य छिपा है।

श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज की सद्धभावना:-

पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज को कौन नहीं जानता सभी उनके बारे में जानते है। उनकी सोच हमेशा जन कल्याण की और ही अग्रसर रहती है। आज श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में रूद्राभिषेक स्थल पर पूज्य गुरुदेव के पूर्ण प्रयास से शिवलिंग स्थापना हो रही है क्योंकि मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। श्री दूधेश्वर भगवान के दर्शन के लिए बहुत भीड़ होती है। जिसमें रूद्राभिषेक करने में समस्या होती थी. इसी वजह से ये स्थापना करवाया जा रहा है।

श्री पूज्य गुरुदेव के मित्र तमिलनाडु में सैकडो मन्दिरो का जीर्णोद्धार करा चुके श्री नटराजन स्वामी जी ,उन्होंने ही दक्षिण भारतीय शिवलिंग मन्दिर में भेजा है ,उसका प्राण-प्रतिष्ठा पूजन पूज्क्ष गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के आज्ञा से संजय गर्ग एवं अक्षय गर्ग शंकर गारमेंट्स तुराबनगर, धनेश्वर दयाल विजेन्द्र कुमार दादरी वाले ने अपने पूर्वजों के स्वर्गीय जयन्ती प्रसाद गर्ग व स्व०राजीव गर्ग ,एवम् स्व०विजेन्द्र गर्ग व स्व ०श्रीमति सुनीता गर्ग की पुण्मस्मृति में कर रहे हैं ,जिसमें त्रि दिवसीय पूजन में आज प्रथम दिवस प्रातः काल 6 बजे से लेकर 9 बजे तक पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में पूजन सम्पन्न हुआ,जिसमें शिवलिंग को जलाधिवास ,अन्नाधिवास कराया गया ,22 जनवरी सायंकाल संकीर्तन होगा ,23 जनवरी को शिवलिंग प्रतिष्ठित एवं‌ भण्डारा के साथ‌ सम्पन्न‌ होगा ।

Add Your Comment