जय दूधेश्वर महादेव
!! शोक संवेदना , श्रद्धांजलि!!
आज फेमस सीरियल ‘महाभारत’ में ‘भीम’ की भूमिका निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है,प्रवीण कुमार सोबती ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण ने महाभारत सहित बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीत लिया था. ‘महाभारत’ में भीम के किरदार में प्रवीण कुमार सोबती को खूब पसंद किया गया था. लंबे-चौड़े प्रवीण कुमार सोबती ने अपनी एक्टिंग से भीम के किरदार में जान फूंक दी थी.भीम के रोल से एक नई पहचान बनाने वाले प्रवीण कुमार सोबाती जी के देवलोक होने से हम को व्यक्तिगत बहुत दुख:हुआ ,वो भगवान शिव के भक्त थे दूधेश्वर नाथ महादेव मन्दिर में आकर दर्शन करते थे ,हमारे से विशेष प्रेम भाव रखते थे ,हमारे सनातन धर्म को महाभारत के जरिये लोगों तक पहुंचाया ,उनके देवलोक होने से हमे बहुत दुःख हुआ ,उनको ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें ,प्रविण कुमार जी को श्रद्धांजलि भावांजलि अर्पित करते हैं ,एवं उनके परिवार जनों को इस कष्ट को सहने की शक्ति दे ।
ओम शांति ओम शांति ओम शांति
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर- श्रीमहन्त नारायण गिरि जी
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ताश्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ावाराणसी उत्तर प्रदेश