जय श्री दूधेश्वरनाथ महादेव
आज से लेकर22 फरवरी तक महाराज श्री की राजस्थान धर्म यात्रावेशन विराम एक प्रयास नशा मुक्त हो भारत महाराज श्री का प्रयास है कि भारत में जो लोग किसी भी प्रकार का नशा करते हैं वह नशा को विराम दे और अपने जीवन को आनंद और खुशी से जिए.
राजस्थान की यात्रा में महाराज श्री श्री का प्रयास है कि लोगों को धार्मिक शिक्षा देना नशे से मुक्त करना इसी प्रयास से महाराज श्री ने 10 दिवसीय धर्म धर्म जागरण यात्रा नशा विराम पूर्ण प्रयास इसके तहत महाराज श्री यात्रा कर रहे हैं आज राजस्थान के लिए महाराज श्री रवाना हो गए हैं सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी दोसा जयपुर ब्यावर जालौर बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर इन स्थानों पर महाराज श्री का जाना होगा.
जो भी भगत लोग दर्शन करना चाहते हैं संपर्क करना चाहते हैं वह दूरभाष पर संपर्क कर लें नंबर है महाराज श्री का 09412223911 इस नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं और महाराज श्री का दर्शन कर सकते हैं जी
हर हर महादेव
विश्व सवांद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश