जय दूधेश्वर महादेव
10 दिवसीय धर्म यात्रा में आज प्रातः काल रमणियां बाड़मेर में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा नाथू पुरी के निवास स्थान पर जाकर परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,
तदोपरान्त निबलाना जालोर में चन्दन सिंह जी के पुत्र महिपाल सिंह जी के वैवाहिक कार्यक्रम में जाकर चन्दन सिंह जी ,सोन सिंह जी ,पुत्र महिपाल सिंह जी पुत्र वधु रक्षा कंवर को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने से पूर्व आशीर्वाद दिया एवं वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि आनन्दित रहे ऐसा आशीर्वाद दिया ,अभयगढ ऐलाना जालोर में वी डी यो चूंडावत सिंह जी के पुत्र शिव प्रताप सिंह के वैवाहिक कार्यक्रम में पधार कर पुज्य गुरूदेव ने आशीर्वाद दिया ,
सायंकाल तेलवाडा बाड़मेर में दलपत सिंह जी के पौत्रीया लक्ष्मण सिंह जी की सुपुत्रीया अनिता कंवर ,सुमन कंवर के वैवाहिक कार्यक्रम में पधार दोनों पुत्रियों सहित समस्त परिवार जनो को आशीर्वाद दिया ,ग्राम बाड़मेर काठाडी में बाबू सिंह जी के पुत्री तपस्या कंवर के वैवाहिक कार्यक्रम में पधारकर पुत्री एवं चन्दन सिंह ,बाबू सिंह,इन्द्र सिंह सहित समस्त परिवार जनो को आशीर्वाद दिया ,साथ ही दिल्ली के व्यापारी समाज सेवी गंगा सिंह राठौड जी भी उपस्थित रहे ,रात्री प्रसाद खंगार सिंह जी के बेरे पे जाकर परिवार जनों को आशीर्वाद दिया एवं प्रसाद ग्रहण किया रात्री विश्राम भैरोनाथ जी का अखाड़ा नाथ जी का अखाड़ा शिरे मन्दिर जालोर में हुआ महन्त गंगा नाथ जी महाराज ,प्रेम नाथ जी महाराज से भेट किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Jay gurudevji ki
Om nmo narayan guruji