जय दूधेश्वर महादेव
।।10 दिवसीय राजस्थान धर्म यात्रा ।।
आज प्रातः काल मामावली सिरोही में केशर सिंह जी के पुत्र दलपत सिंह जी ,उमेद सिंह जी एवं उनकी धर्मपत्नीयो ने पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य में भगवान महादेव का अभिषेक किया ,साथ ही महाराज श्री ने केशर सिंह जी के परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,
तदोपरांत जालोर में स्वार्गीय पूर्व विधायक जालोर भगराज चौधरी जी के द्वादश में जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया श्रद्धांजलि दिया साथ उनके पुत्र जगदीश चौधरी जी एवं उनकी माता जी को भेट करके संवेदना दिया ईश्वर से प्रार्थना किया कि भगराज जी कि आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस अत्यंत दु:ख के समय कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें ,भगराज जी बहुत अच्छे समाजिक व्यक्ति थे ,जमीन से जुड़े व्यक्ति थे कांग्रेस पार्टी से लगातार कई बार विधायक रहे अपनी आयु को पुर्ण करके उनका देवलोक हो गया उनको भावभूर्ण श्रद्धांजलि ,भवरानी जालोर में समाजसेवी ईश्वर सिंह जी के बड़े भाई जेठू सिंह जी का देवलोक हो गया है ,उनके निवास स्थान पर जाकर शोक व्यक्त किया तदोपरांत 10 दिवसीय राजस्थान धर्म यात्रा पूर्ण करके वापसी की यात्रा प्रारम्भ हुई ,जो कि ब्यावर जयपुर होते हुये भक्तों को आशीर्वाद देते हुये 22 फरवरी को भगवान दूधेश्वर के चरणों में उपस्थित होंगे ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश