जय दूधेश्वर महादेव
महिला दिवस के अवसर भारतीय इस्लामी संस्कृति केन्द्र दिल्ली में ग्लोबल सन्त समाज कल्याण फाउंडेशन द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जो कि भारत के लोकिप्रय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वप्न है उसे माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी वैदिक हिन्दू सनातन धर्म के समस्त हिन्दूओं को सार्थक बनाना है ,क्योंकि हमारे समस्त नारी समाज बहन बेटी मां पत्नी सभी देवी स्वारूपा लक्ष्मी, सरस्वती,दुर्गा के रूप है ,जिसमें कार्यक्रम का संयोजन ग्लोबल सन्त समाज कल्याण फाउंडेशन के स्वामी चन्द्रदेव जी महाराज किया ,जिसमें देवी स्वारूप मातृ शक्ति को “लक्ष्मी सरस्वती दुर्गा पुरूस्कार” से सम्मानित किया ,
इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सम्बोधित किया कि हमारी बहन बेटियां की रक्षा शिक्षा सम्मान सम हम सभी हिन्दुओं की जिम्मेदारी है ,हम सभी को मोदी जी के नेतृत्व समस्त हिन्दूओं को यह संकल्प लेना है कि बेटी लक्ष्मी स्वारूप है बेटी सरस्वती स्वारूप है दुर्गा रूप है हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए , क्योंकि हम सभी का कार्तव्य है कि जब तक बेटी शिक्षित नहीं होगी
तब तक हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे शिक्षित होगी इसलिए बेटीयो को बचाना है बेटियों को पढ़ाना है तभी कोई बेटी किसी की पत्नी किसी मां बनेंगी तब वो अपनी सन्तान को उसके बाल्यकाल से ही शिक्षा देगी समाज के कल्याण राष्ट्र के उत्थान में कार्य कर सकेगा इसलिए हम सभी का कार्तव्य ही हम बहन बेटियों को रक्षा करें उनका सम्मान करें तभी हम निश्चित ही विश्व गुरू के रूप स्थापित होंगे क्योंकि जिस घर में घर की लक्ष्मी का सम्मान नहीं होता है वो जितना भी धन धान्य से परिपूर्ण हो वहां शान्ति नहीं रहती है ना ही धन संचय होता इसलिए सभी अपने घर अपने समाज अपने राष्ट्र एवं सभी माता बहनों का सम्मान करें और महाराज श्री ने स्वामी चन्द्र देव जी महाराज के इस समाजहित राष्ट्र सेवा में लगे रहे या महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम करने के लिये साधुवाद दिया , महाराज श्री को ग्लोबल सन्त समाज कल्याण फाउंडेशन के स्वामी चन्द्र देव जी महाराज एवं सभी गणमान्य उपस्थित लोगों ने स्वागत सम्मान किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश