जय दूधेश्वर महादेव
“होलीका दहन ,नगर शान्ति हवन ,पंखा शोभा यात्रा शिव बरात ,सन्त भण्डारा ” श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में होली का तीन दिवसीय महोत्सव मनाया जायेगा ,17मार्च को रात्री में 9:10 मिनट पर होलीका दहन होगा होली का में दूधेश्वर नाथ मन्दिर में पर्यावरण को देखते हुये प्राचीन परम्परा गत फाल्गुन महाशिवरात्रि को लाखों भक्त आते भगवान दूधेश्वर को जो विल्बपत्र विल्वफल ,पुष्प चढ़ाते हैं उनको सुखा कर उनको एवं गाय के गोबर के उपले से होली जलाई जाती है ,18 मार्च को प्रातः काल 9 बजे से12बजे तक नगर शान्ति बनी रहे इसलिए हवन होगा ,
पंखा शोभायात्रा (शिव बारात ):-
3 बजे पंखा शोभायात्रा (शिव बारात )में रथ में पंखा विराजमान करके जिसमें 1 पंखा अग्रसेन बजार चौपला हनुमान मन्दिर शिवालय में स्थापित करके ,दूसरा पंखा दूधेश्वर मन्दिर में शिवालय गृभगृह में स्थापित किया जायेगा ,पंखा शोभा यात्रा शिव बारात ,नगर भ्रमण के लिये बहुत धूम धाम से ढोल नगाड़े बैंड झांकियो के साथ सन्त होली का में जलाई गई दिव्य विभूति को धारण करके नागा सन्त घोड़े हाथीओ पर विराजमान होकर भगवान शिव की बारात के रूप में नगर भ्रमण करते हैं साथी उस दिव्य विभूति को प्रसाद स्वरूप समस्त नगर में भक्तों को वितरित किया जाता है ,जिससे रोग कष्ट निवारण होते हैं ,
शोभायात्रा दूधेश्वर मन्दिर से प्रारंभ होकर दूधेश्वर चौक (जस्सीपुरा) देवी मन्दिर ,दिल्ली गेट चौपला मन्दिर ,डासना गेट ,रमतेराम रोड ,राईटगंज,घंटाघर ,जी.टी रोड ,कीर्तन वाली गली ,रेलवे रोड बजरिया ,घंटाघर चौपला मन्दिर ,सिहानी गेट ,चन्द्रपुरी ,हापुड़ रोड , ठाकुर द्वारा, होते हुये सायंकाल आरती से पूर्व दूधेश्वर मन्दिर में पहुच कर पंखा भगवान दूधेश्वर को अर्पित करके पंखा शोभायात्रा सम्पन्न होगी ,19 मार्च को दूधेश्वर मन्दिर परिसर में साधु सन्तों का भण्डारा प्रसाद होगा ,सभी कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में तीन दिवसीय होली महोत्सव धूम धाम से सम्पन्न होगा ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश