श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर सेवा में सर्वोपरि है। निरंतर यहाँ सेवा का काम चलता रहता। भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए एक मठ मंदिर तो विश्व प्रसिद्द है। अगर आपको देखना है किस तरह से हमारे संत , महंत या आप कह लो अनेक सिद्ध तपस्वियों द्वारा रखी गयी नींव आज वृक्ष का रूप ले चुकी है। जिसकी छाव में आज कई छात्र वेद की शिक्षा ले रहे है , किस तरह से यहाँ का अन्नपूर्णा भंडार नित्य प्रति साधु-महात्माओं ,अभ्यागतों के लिये भंडार से प्रात:चाय-नाश्ता ,मध्यान्ह भोजन ,सांयकालीन चाय-नाश्ता व रात्रि भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क करता है। , सिद्ध-संत-महात्माओं द्वारा गौवंश की सेवा -गौशाला में की जाती है। , छात्रों को रहने के छत्रावास का नि:शुल्क प्रबंध है। , साथ ही यहाँ एक सेवा और की जाती है संत निवास स्थान इसमें कितने साधु , संत निवास करते है। और ये सभी सेवा एक दृढ निश्चय के अंतर्गत मंदिर समिति और महंत श्री नारायण गिरी जी की ओर से की जाती है.