Back to all Post

अष्टमी का हवन करते हुए महाराज श्री श्री महंत नारायण गिरि जी महाराज -पांच जगह पर इस बार नव दुर्गे नवरात्रि का अनुष्ठान रखा गया

जय दुधेश्वरनाथ महादेव
आज अष्टमी का हवन करते हुए महाराज श्री श्री महंत नारायण गिरि जी महाराज के द्वारा पांच जगह पर इस बार नव दुर्गे नवरात्रि का अनुष्ठान रखा गया जिसमें प्रथम दूधेश्वर नाथ मंदिर में आचार्य नित्यानंद जी और विद्यार्थियों द्वारा धर्मपाल गर्ग जी दूधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनुज गर्ग जी उपाध्यक्ष दूधेश्वर विकास समिति गिन्नी देवी जी श्रीमती दूधेश्वर मंदिर के अध्यक्ष के परिवार उनके द्वारा संपन्न हुआ. रावला ठिकाना आहोर जालौर राजस्थान में ठाकुर साहब महिपाल सिंह जी राजमाता उनके परिवार द्वारा अष्टमी का हवन संपन्न हुआ.

राजस्थान का प्रसिद्ध धाम रानी भटियानी जसोल माताजी बालोतरा बाड़मेर राजस्थान में दूधेश्वर विद्यापीठ के आचार्य मुकेश शुक्ला द्वारा 18 पंडितों द्वारा रूपा देवी जी जसोल गढ़ भटियानी माता मंदिर प्रांगण में  अष्टमी का हवन संपन्न करवाया .त्रिपुरा सुंदरी मंदिर दिल्ली गेट गाजियाबाद में श्री महंत नारायण गिरि जी महाराज के चेले गिरिशानंद गिरि जी महाराज ने और महंत विजय गिरी ने दुर्गा अष्टमी का हवन संपन्न करवाया .दूधेश्वर नाथ मंदिर. देवी मंदिर. रानी भटियाणी जसोल बालोतरा बाड़मेर. रावला आहोर जालौर राजस्थान में रूपल देव मंदिर तेलवाड़ा बाड़मेर दूधेश्वर विद्यापीठ मे भी अनुष्ठान चला गाजियाबाद में तीन अनुष्ठान राजस्थान में तीन अनुष्ठान छःअनुष्ठान हुए छः जगह पर आज मां अष्टमी का महाराज जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

चैत्र नवरात्रि शुक्ल पक्ष अष्टमी शतचंडी यज्ञ ठिकाना आहोर रावला जिला जालोर राजस्थान में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता एवं सानिध्य में राजमाता जी , ठाकुर साहब महिपाल सिंह जी,उनकी श्रीमती जी एवं कुंवर विरम देव सिंह जी द्वारा हवन सम्पन्न हुआ..एवं पूर्ण आहूति के साथ हवन विश्राम हुआ..


       हर  हर  महादेव
  श्री दुधेश्वर नाथ मन्दिरविश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्मा

Add Your Comment