Back to all Post

15 दिवसीय जन जागरण धर्म यात्रा-रामनवमी कन्या पूजन चैत्र शुक्ल नवरात्रि समापन

जय दूधेश्वर महादेव
।।15 दिवसीय जन जागरण धर्म यात्रा।।
{रामनवमी कन्या पूजन चैत्र शुक्ल नवरात्रि समापन }
पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में शतचंडी पाठ 6 स्थानों पर 2अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से लेकर चैत्र शुक्ल अष्टमी 9 अप्रैल तक एवं हवन सम्पन्न हुआ,आज 10अप्रैल रामनावमी को कन्यापूजन करके चैत्र नवरात्रि शतचंडी सम्पन्न हुआ ,जिसमें श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महाराज श्री के अध्यक्षता व दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी श्रीमति गिन्नी गर्ग जी उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के द्वारा संयोजित हुआ जिसमें आज दूधेश्वर मन्दिर प्रांगण एवं दूधेश्वर वेद विद्यालय प्रांगम में में कन्या पूजन‌ हुआ , जिसमें नित्यानंद आचार्य द्वारा कन्यापूजन करके नवरात्रि पाठ हवन सम्पन्न्‌ करवाया , दूधेश्वर मठ मन्दिर की शाखा प्राचीन बाला त्रिपुरा सुंदरी देवी मठ  मंदिर गाजियाबाद में महन्त गिरिशानन्द गिरि जी के द्वारा आयोजित शतचंडी पूर्ण करके आज कन्या पूजन किया एवं नवरात्रि के अवसर पर लाखो भक्तों ने देवी माता के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त किया,

ठिकाना आहोर रावला जिला जालोर राजस्थान में पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में राजमाता जी , ठाकुर सा महिपाल सिंह जी, उनके श्रमति जी कुंवर विरम देव सिंह जी ने कन्या भवानियो का वैदिक मंत्रो से पूजन किया ,9 दिन ठाकुर सा एवं समस्त परिवार ने पूर्ण भाव‌ भक्ति से मां भगवती का पूजन हवन किया आज  कन्ययो‌को प्रसाद‌ ग्रहण करवाया ,मालाणी की पावन धरा पर विराजमान मां राणी भटियाणी माता मन्दिर जसोल धाम बाड़मेर राजस्थान में रावल किशन सिंह जी,कुवंर‌ हरिश्चन्द्र सिंह जी के आयोजन में आचार्य मुकेश जी नेतृत्व में 9 कुंण्डीय शतचंडी यज्ञ सम्पन्न करवाकर आज प्रातः काल कन्या पूजन किया ,साथ ही रूपांदे मन्दिर में भी कन्या पूजन हुआ इसी के साथ चैत्र शुक्ल नवरात्रि कन्या पूजन के साथ समापन‌ हुआ ,आज नवमी के अवसर पर राबारीयो का वास तेलवाडा बाडमेर‌ राजस्थान में श्री गोगा चौहन जी एवं पाबु जी राठौर  के मन्दिर प्रतिष्ठा में जाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दर्शन किया एवं भक्तों को आशीर्वाद दिया , मन्दिर की प्रतिष्ठा जेताराम देवासी परिवार ने कारवाई , साथ ही तेलवाड़ा के ठाकुर सा सूर सिंह भायल जी , ठाकुर सा जेठू सिंह जी ,चन्दन पुरी जी ,वीर सिंह सैला ,राजस्थान राजपूत परिषद् चेन्नई के अध्यक्ष अंचल सिंह जी ,मांगू सिंह मास्टर साहब,एवं अन्य गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे , जधन्धर नाथ जी की तपोस्थली धानसा में महाराज श्री ने जाकर नागणेची माता मन्दिर की कार्य प्रारम्भ होने पर निरिक्षण किया महाराज श्री के साथ हुकम सिंह जी ,नकल सिंह जी ,जीव सिंह जी जबर सिंह जी अर्जुन सिंह जी,शैल सिंह जी ,नरेन्द्र सिंह जी,एवं गांव वरिष्ठ जनों ने महाराज श्री के दर्शन करके मन्दिर निर्माण की चर्चा किया ,गांव लूर में सरपंच योगेन्द्र पाल सिंह चम्पावत के निवास स्थान पर जाकर आशीर्वाद दिया , तदोपरान्त आगे की यात्रा अहमदाबाद बाबा रामदेवरा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिये रवाना हुई ।


            हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment