Back to all Post

15 दिवसीय राजस्थान जन जागरण धर्म यात्रा-माजीसा राणी भटियाणी जी का मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा

जय दूधेश्वर महादेव
{15 दिवसीय राजस्थान जन जागरण धर्म यात्रा}
राजस्थान जन जागरण धर्म यात्रा में कल रणुजा धाम अरिहंत बाग सोसायटी ओढव अहमदाबाद गुजरात में बाबा रामदेव जी अलकधणी एवं माजीसा राणी भटियाणी जी का मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने रात्री काल उपस्थित होकर भजन संध्या में भाग लिया , महाराज श्री के पधारने पर भक्तों ने बहुत भव्य रूप से स्वागत किया ,

आज प्रातः काल महाराज श्री ने सन्तों की धर्म पैदल कलश यात्रा में भाग लिया कलश‌ यात्रा बहुत धूम धाम ढोल‌नगाडे के साथ निकली जो कि पूज्य गुरुदेव के अध्यक्षता एवं सानिध्य में होकर श्री रामदेवजी अलगधणी ,श्री माजीसा राणी भटियाणी जी की    मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ ,प्राण प्रतिष्ठा समारोह बाबा रामदेव जी के उपासक ज्योति बहन ,भगत जी एवं रामदेव युवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया था ,

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे राजस्थान के प्रावसी भक्तों ने भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया एवं‌ पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया,साबरमती के तट पर प्राचीन सिद्ध धोलेश्वर महादेव मठ मन्दिर गांधीनगर अहदाबाद गुजरात में जाकर पूज्य गुरुदेव ने धोलेश्वर महादेव के दर्शन किये न मठके श्रीमहन्त रामस्वरूप पुरी जी से भेंट करके धर्म चर्चा किया ,राम पुरा मठ जागीर रामपुरा डीसा बनासकांठा उत्तर गुजरात में जाकर महन्त रूप पुरी जी महाराज से भेंट करके महाराज श्री ने धर्मा चर्चा कि साध्वी निर्मला पुरी जी ने महाराज श्री का स्वागत सम्मान किया ,जागेश्वर महादेव मठ भाटिब बनासकांठा में जाकर दर्शन पूजन किया दतोपरान्त महन्त शंकर पुरी जी से भेंट करके स्वास्थ्य लाभ लिया एवं धर्मचर्चा किया एवं शंकर पुरी जी ने महाराज श्री का सम्मान किया उनके शिष्य शरवन पुरी जी ने महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया ,जागेश्वर मठ झाड़ी के नाथ जागेश्वर महादेव मंदिर झाड़ी बनासकांठा में जाकर भगवान जागेश्वर का दर्शन पूजन किया एवं महन्त नारायण गिरि जी से भेंट किया एवं धर्म चर्चा किया रात्री विश्राम जडिया के पूर्व सरपंच मंगल सिंह फार्म हाउस जडिया बनासकांठा गुजरात में मालम सिंह जी के यहा रात्री विश्राम हुआ । 

     

हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment