जय दूधेश्वर महादेव
सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरगाजियाबादअंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंजदशनाम जूना अखाड़ा के पावन उपस्थिति व सान्निध्य में भगवान दूधेश्वर के परम् भक्त एवं धार्मिक कार्यो मे सदैव तत्पर रहने वाले भक्ति पूजन साधना मे लगे रहने वाले दूधेश्वर गण संजय गर्ग जी ने पूज्य गुरूदेव के प्रेरणा से दूधेश्वर मन्दिर परिसर मे दक्षिण भारतीय शिवलिंग की स्थापना करवाई है,जो कि दूधेश्वर अभिषेक स्थल पर स्थापना करने से भक्तो को अभिषेक करने मे बहुत धर्मलाभ प्राप्त करते है
नित दिवस संजय गर्ग जी भगवान दूधेश्वर क पूजन अभिषेक दक्षिण भारतीय शिवलिंग की पूजा अर्चना करते है ,आज संजय गर्ग श्रमति अंजू गर्ग जी के 24 वें वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संजय गर्ग अंजू गर्ग पुत्र/ पुत्रवधू कमलेश गर्ग, पुत्र समर्थ गर्ग, पुत्री अवंतिका गर्ग ,व समस्त शंकर गारमेंट परिवार तुराब नगर ने भगवान दूधेश्वर का षोडशोपचार पूजन रुद्राभिषेक वैदिक विधि विधान से किया.
भगवान दूधेश्वर का 1000 भगवान महादेव के नाम से अर्चन किया ,पूज्य गुरुदेव महाराज श्री ने समस्त गर्ग परिवार को अपना आशीर्वाद दिया कि आप सदैव स्वस्थ्य रहे प्रसन्न रहे आनन्दित रहे सुख समृद्धि पुत्र पौद्रादि से आपका परिवार सदैव परिपूर्ण रहे आनन्दित रहे आपके व्यापार मे सदैव निरन्दर वृद्धि होती रहे भगवान दूधेश्वर का आप पर हमेशा आशीर्वाद है बाबा दूधेश्वर समाधी वाले गुरूमुर्तियो की कृपा आपके परिवार जनो.पर निरन्तर बनी हुई है ऐसा आशीर्वाद दिया एवं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की,और समस्त गर्ग परिवार के सुखमय जीवन के लिए भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना किया और आशीर्वाद प्रदान की साथ ही संजय गर्ग जी ने भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया एवं.भण्डारा करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव.अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश