Back to all Post

राजस्थान धर्म यात्रा जन उत्सव के अवसर पर -पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

जय दूधेश्वर महादेव
राजस्थान धर्म यात्रा जन उत्सव के अवसर पर आज प्रातः काल ग्राम तेलवाडा जिला बाडमेर में उत्तम सिंह भायल जी के खंगार सिंह जी के बेरे पर जाकर उनके भाइयों के वैवाहिक उत्सव में जाकर वर वधु को आशीर्वाद देकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने पर सुख शान्ति समृद्धि पुत्र धन‌धन्या से परिपूर्ण होकर जीवन आनन्दित रहे ऐसा आशीर्वाद दिया , ग्राम कठाडी में नारायण सिंह  जी,दान सिंह जी का स्वास्थ्य लाभ की जानकारी लिया एवं शीघ्र स्वास्थ्य होने का भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना किया साथ में दान‌ सिंह ,शैल सिंह भी उपस्थित रहे,

ग्राम घांणा जिला जालोर में दाऊदास वैष्णव जी के निवास स्थान पर जाकर पगलिये करके आशीर्वाद दिया एवं वैष्णव समाज के भक्तों से भेंट किया ,घांणा में गोपाल गौशाला में जाकर मन्दिर में दर्शन किया गौमताओ का दर्शन किया एवं वायोवृद्ध साध्वी जी से दर्शन मेला हुआ ,भवरानी में ईश्वर सिंह व मदन सिंह जी से भेट करके आशीर्वाद दिया ,ग्राम सराणा जिला जालोर में नारायण सिंह ईन्दा के पुत्र मोन्टू सिंह के वैवाहिक उत्सव में उपस्थित होकर परिवार जनों को एवं नारायण सिंह को आशीर्वाद दिया ,ग्राम देवकी में गणपत सिंह जी के निवास स्थान पर जाकर गणपत सिंह जी के परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,ग्राम पाणवा में संवलाराम पटेल ,सरपंच लक्ष्मण पटेल ,राणाराम पटेल के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर समस्त परिवार जनों को दर्शन दिया सभी ने महाराज श्री का भव्य स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया ,आज कार्यक्रम में समाजसेवी एवं दिल्ली के व्यापारी गंगा सिंह राठौड़ ठि कठाडी उपस्थित रहे ।


      हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment