Back to all Post

राजस्थान जन उत्सव एवं धार्मिक दर्शन मेला ग्राम तेलवाडा बाडमेर‌- श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

जय दूधेश्वर महादेव
राजस्थान जन उत्सव एवं धार्मिक दर्शन मेला में आज ग्राम तेलवाडा बाडमेर‌ में अदाराम जी ढाणी प्रताप देवासी के निर्माणाधीन भवन एवं घर में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने पगलिये करके आशीर्वाद दिया समस्त देवासी समाज ने महाराज श्री का भव्य स्वागत करके आशीर्वाद प्राप्त किया,ग्राम वासन जिला जालोर में कान सिंह जी ,नेपाल सिंह पुत्र स्व अर्जुन सिंह बालावत जी के नव निर्मित भवन के गृह प्रवेश के अवसर पर जाकर पूज्य गुरुदेव ने घर में पगलिये किये साथ ही प्राचीन मन्दिर के दर्शन किये

साथ ही नेपाल सिंह बालावत जी के सुपुत्र कृष्णपाल सिंह के ढूंढ (नामकरण)में जाकर समस्त परिवार जनो को आशीर्वाद दिया ,साण्डेराव फालना जिला पाली में श्री निम्बोरानाथ महादेव जी धाम में जाकर पूज्य गुरुदेव ने दर्शन किया एवं निम्बोरानाथ मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगत सिंह जी से भेंट किया ,इन्द्रप्रस्थ हेरिटेज गोगुंदा जिला उदयपुर में बाबु सिंह खरवड जी को जाकर आशीर्वाद दिया इस अवसर बाबु सिंह जी के समस्त परिवार जऩो ने बहुत भव्य स्वागत किया ढोल नगाड़े नृत्य करते हुये पुष्पा वर्षा के साथ पूज्य गुरुदेव का भव्व स्वागत किया

आशीर्वाद प्राप्त किया ,ग्राम पलासमा त०गोगुंदा जिला उदयपुर में श्री पद्मनाभ भगवान मन्दिर में पूज्य गुरुदेव ने दर्शन किया साथ ही कृष्ण भक्त श्री महेन्द्र सिंह राणावत जी मामा जी धाम गुंडा मांगलिया ,कनाना मठ के श्रीमहन्त परशुराम गिरि जी ,युवाचार्य अभयदास जी कबीर आश्रम तखतगढ ने पूज्य गुरुदेव के नेतृत्व में भगवान पद्मनाभ के दर्शन करके 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग प्रसाद अर्पित किया , तदोपरान्त दशनामी गोस्वामी समाज द्वारा पद्मनाभ मन्दिर से पहाड़ी नाथ महादेव जरगजी तक शोभायात्रा निकाली गई कल दशनामी गोस्वामी समाज द्वारा जरगाजी में भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति स्थापना होगी , महाराज श्री के अध्यक्षता एवं सानिध्य में दाता महेन्द्र सिंह राणावत जी के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई ,जरगाजी में सन्तो का गोस्वामी समाज ने बहुत भव्य स्वागत किया ,सन्त महापुरुषों ने पहाड़ी नाथ महादेव के दर्शन किये , तदोपरान्त सोनी परिवार शैलेश सोनी जी ,दीपक सोनी जी के निवास स्थान पर जाकर पूज्य गुरुदेव ने सन्तों के साथ समस्त परिवार जनों को आशीर्वाद दिया सोनी परिवार ने ढोल‌ नागाडे के साथ नृत्य करते हुये पुष्पा वर्षा करते हुये अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सन्तों का स्वागत किया , तदोपरांत पद्मनाभ मन्दिर परिसर में भजन संध्या सन्त समागम का आयोजन पूज्य गुरुदेव के पावन अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमें श्री पद्मनाभ भगवान मन्दिर मण्डल चैरिटेबल ट्रस्ट पलासमा के सदस्यों ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत सम्मान किया एवं मोमेंटो भेंट किया , तदोपरान्त पूज्य गुरुदेव ने उपस्थित विशाल जनसमूह को आशीर्वचन दिया , कार्यक्रम कृष्ण भक्त परम उपासक श्री महेन्द्र सिंह राणावत जी द्वारा आयोजित हुआ था ।


      हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • Sandeep Suryawanshi
    May 8, 2022

    Har Mahadev bhawya swagat samaroh

Add Your Comment