Back to all Post

राजस्थान धर्म यात्रा में आज सिद्धनाथ महादेव मन्दिर दादा दरबार, जोधपुर में श्री नारायण स्वामी जी के पुण्य स्मृति में आयोजित वार्षिकोत्सव वार्षिक भण्डारा

जय दूधेश्वर महादेव
राजस्थान धर्म यात्रा में आज सिद्धनाथ महादेव मन्दिर दादा दरबार, जोधपुर में श्री नारायण स्वामी जी के पुण्य स्मृति में आयोजित वार्षिकोत्सव वार्षिक भण्डारा का आयोजन श्रीमहन्त मुनेश्वर गिरि जी महाराज गादीपति सिद्धनाथ महादेव दादा दरबार व अंचलनाथ महादेव ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया ,जिसमें भण्डारे की अध्यक्षता बालक गादीपति श्रीमहन्त पृथ्वी गिरि जी महाराज हिसार हरियाणा ने किया.

मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम महाराज श्री के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ , विशिष्ट अतिथि श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,श्रीमहन्त रामचन्द्र गिरि जी महाराज ,अष्टकौशल महन्त विद्यानन्द गिरि जी महाराज सादीहरी पंजाब ,श्रीमहन्त कमल गिरि जी दिल्ली ,दिल्ली एनसीआर सन्त महामण्डल के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर साध्वी विद्या गिरि जी , महामण्डलेश्वर नवलकिशोर दास रामायणी दिल्ली ,महन्त भोला गिरि जी दिल्ली ,थानापति महन्त धर्मेन्द्र गिरि जी ,महन्त धीरेन्द्र पुरी जी ,एवं हजारों सन्तों की उपस्थिति में विशाल भण्डारा हुआ ,जिसमें महन्त श्री महन्त थानापति अभ्यागत षडदर्शन सन्त समाज , जोधपुर सन्त मण्डल एवं पूरे देश से आते हुये सन्तों ने विशाल भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया , विशेष रूप से थानापति महन्त ऋषि गिरि जी की समाधी मन्दिर में पूजन करके कलश स्थापना श्रीमहन्त  हरि गिरि जी के कर कमलों द्वारा पूर्ण विधि विधान से हुआ , तदोपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ ,भण्डारे में विशेष सेवा मंगल सिंह जी समस्त परिवार जन ने किया , भण्डारे में हाजारो सन्त ,भगत समाज की विशाल‌ उपस्थिति मे वार्षिक भण्डारा बहुत भव्य रूप से सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरि जी महाराज ने किया ।


       हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment