Back to all Post

जोधपुर राजस्थान में नरपत सिंह जी के निवास स्थान पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

जय दूधेश्वर महादेव
आज जोधपुर राजस्थान में नरपत सिंह जी के निवास स्थान पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के द्वारा हवन यज्ञ हुआ ,उसके उपरांत राजपूतो की ढांणी गांव पाल जोधपुर में रतन सिंह जी के निवास स्थान पर भक्तों द्वारा महाराज का स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया ,

\भवानी नगर जोधपुर में नव दुर्गा भगवान शिव सहित समस्त शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा ,राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा,राधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा का आज पूजन प्रारंभ हुआ ,13 मई को प्रतिष्ठा होगी नवदुर्गा मन्दिर पधारकर  पूज्य गुरुदेव ने जाकर भक्तों को आशीर्वाद दिया ,पाल गांव के पूर्व सरपंच विरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने महाराज श्री आशीर्वाद प्राप्त किया ,एवं मालम सिंह के निर्माणाधीन घर का निरिक्षण किया ,कल रात्री में ओम सिंह भायल की चुडी बनाने के कारखाने में जाकर पगलिये करके आशीर्वाद दिया ।
       हर हर महादेव
अमित कुमार शर्मा

Add Your Comment