जय दूधेश्वर महादेव
महाकवि डॉ कुंवर बेचैन फौंडेशन प्यार के छीटे- 1 2022 महाकवि डॉ कुंवर बेचैन जी की पुण्य स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन पुस्तक लोकार्पण सम्मान समारोह 2 जुलाई सायं 5 बजे से रात्रि 10:00 तक हिंदी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में समारोह में राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने भाग लिया जिसमें डॉ कुंवर बेचैन जी की साहित्य कृषि सम्मान से सम्मानित श्री विजेंद्र सिंह जी परवाज प्रवेश प्रख्यात सहायक महाकवि डा कुवंर बेचैन जी, साहित्य मनीषी सम्मान से सम्मानित डॉ प्रवीण शुक्ल जी प्रसिद्ध हास्य कवि पावन सानिध्य श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद की पावन उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ आध्यात्मिक गुरु श्री पवन सिन्हा जी संस्थापक पावन चिंतन धारा, केन्द्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राज्यसभा सांसद अध्यक्षता हरिओम पवार जी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव राज शर्मा जी
श्रीमती आशा शर्मा जी मेयर गाजियाबाद , महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त गाजियाबाद मुख्य अतिथि यशपाल शर्मा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी ,मंच संचालन डॉक्टर कीर्ति कवले जी , कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि लक्ष्मी शंकर वाजपेई ,विनीत चौहान, बलराम श्रीवास्तव, शंभू शिखर ,राज कौशिक , श्रीमती वंदना कुंवर ,पुस्तक विमोचन राज कौशिक जी द्वारा लिखी हुई “मौत मौत कुछ सोचकर आएगी” पुस्तक का विमोचन हुआ ,”अंतिम भूमिका” दुर्गा अवस्थी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन हुआ, “कह लो जो कहना है” राज कौशिक जी ने संचालन किया , गाजियाबाद में समय-समय पर कवि सम्मेलन होते रहते हैं कुंवर बेचैन जी बहुत बड़े साहित्यकार थे कविता गीतकार थे उनके नेतृत्व में विशेष रुप से बहुत ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कविताओं में भाग लेते थे उनके ब्रह्मलीन होने पर आज गाजियाबाद में उनके महाकवि कुंव बेचैन जी फौंडेशन द्वारा विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें महाराज श्री ने भी भाग लिया।
हर हर महादेव
अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश