जय दूधेश्वर महादेव
!! राजस्थान धर्म जन जागृति चेतना यात्रा!!
श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर भलरो का बाड़ा बाड़मेर में ब्रह्मलीन अर्जुन भारती जी महाराज के धूलरोट शम्भूरोट में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पदाधिकारीयो ने उपस्थित होकर ब्रह्मलीन श्रीमहन्त अर्जुन भारती जी का समाधी पूजन किया उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं मन्ताई चादर विधि की गई जिसमें श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पदाधिकारीयो के द्वारा एवं ग्रामवासियों के पूर्ण समर्थन से ब्रह्मलीन महन्त अर्जुन भारती जी के गादी पर उनके शिष्य हरी भारती जी को महन्ताई चादर विधि करके सारणेश्वर महादेव का नया गादीपति घोषित किया गया ,जिसमें सबसे पहले पगड़ी एवं चादर खंटियाला मठ के महन्त किशन भारती जी महाराज ने दिया
तदोपरान्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद ,पूर्व सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज, उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज, महामंत्री श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज ने श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के ओर चादर चढ़ाई,साथ ही सैक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज, सैक्रेटरी पशुपति गिरि जी हरिद्वार,श्रीमहन्त सुरेश्वरानन्द जी ,श्रीमहन्त परशुराम गिरि जी कनाना मठ ,श्रीमहन्त हीरा पुरी जी , बाड़मेर मंडल के सचिव महन्त कुशल गिरि जी,श्री महन्त सुन्दर गिरि जी ,महन्त मृत्युंजय पुरी जी ,महन्त ओमकार भारती जी पारेऊ मठ, एवं श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों व बाड़मेर मंडल के सान्तो व समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में ब्रह्मलीन महन्त अर्जुन भारती जी का धूलरोट एवं महन्त हरी भारती जी का महान्ताई चादर विधि सम्पन्न हुई ,
साथ ही बाड़मेर के विभिन्न ग्रामों में जाकर पूज्य गुरुदेव ने जाकर भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वाद दिया बायतु कानोड़ सवाऊ पदम् सिंह जी के निवास स्थान पर जाकर आशीर्वाद दिया ,एवं अन्य भक्तों के निवास स्थान पर जाकर पगलिये करके आशीर्वाद दिया भक्तों को वैदिक सनातन धर्म के लिये लोगों को जागरूक किया एवं व्यसन मुक्त हो समाज इसलिए व्यसन विराम एक प्रयास के तहत लोगों को जाकर जागरूक किया व्यसन मुक्त होने के लिये जागरूक किया।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश