जय दूधेश्वर महादेव
सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में प्रातः काल आज आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से भगवान गणेश जी का महाराज श्री ने पूजन करके, लड्डू मोदक से भगवान श्री गणेश को भोग लगा कर एवं आरती करके यात्रा प्रारम्भ हुई.
श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने नारियल फोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर यात्रा को प्रारंभ किया , यात्रा में नासिक ढोल ताशे नगाड़े ,डी जे ,बैंड के साध धूम धाम से शिव पार्वती जी झांकी ,गणेश जी महाराज की झांकी ,के साथ श्री दूधेश्वर नाथ रथ में गणपति बप्पा ने विराजमान होकर श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर से लेकर जस्सीपुरा दूधेश्वर द्वार,दिल्ली गेट बाला त्रिपुरा सुन्दरी देवी मन्दिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी ने भगवान गणपति की आरती की पूज्य गुरुदेव का भव्य स्वागत किया ,दिल्ली गेट अग्रसेन बाजार में शिवकुमार जी चांदी वाले ने महाराज श्री का स्वागत किया ,
डासना गेट सुभाष द्वारा विभिन्न ज्वैलर्स के द्वारा भगवान गणपति का आरती किया महाराज श्री का स्वागत किया , रमतेराम रोड चंचल इल्केट्रिक वालों ने पूज्य गुरुदेव का यात्रा का भव्य स्वागत किया ,नया गंज से होते हुवे घंटाघर गोल मार्केट सुभाष झाबडा जी ,राकेश गोसाईं जी ,विजय कक्कड़ जी ,राजू झाबडा जी ने यात्रा का भव्य स्वागत किया,पुरानी अनाज मंडी में नरेश प्रधान जी ,राईटगंज में शांति कान्ति साबुन वाले लाला जी ने यात्रा का भव्य स्वागत करके भगवान गणेश जी एवं पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद लिया ,अग्रेसन बाजार चौपला में रावलपिंडी ज्वैलर्स गांधी जी ने स्वागत करके आशीर्वाद लिया , हनुमान मन्दिर चौपला में ईश्वर पंडित जी ने यात्रा का स्वागत किया महाराज श्री ने हनुमान जी का दर्शन किया ,सिहानी गेट वी जे पी के नेता राजीव अग्रवाल,समाज सेवी प्रमोद शर्मा , राजकुमार राणा एकता ज्योति के प्रधान सम्पादक ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.
महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया , सिहानीगेट से चलकर मीनामल की धर्मशाला से होते हुए मनन धाम वैष्णो माता मन्दिर में दर्शन पूजन ,करके गंगनहर मुरादनगर में यात्रा सम्पन्न हुई, यात्रा में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के साथ महन्त गिरिशानन्द गिरि जी देवी मन्दिर,महन्त विजय गिरि जी शिव मन्दिर पटेल नगर ,श्री रमेश गिरि जी , साध्वी कैलाश गिरि जी हरनन्देश्वर महादेव मोक्षधाम हिन्डन,विजय मित्तल जी,साहब सिंह चौहान,सुशील शर्मा ,सौरभ मित्तल,सचिन ,संजय सिंह सहित समस्त श्रृंगार सेवा समिति , श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर महादेव मठ मन्दिर समिति (पंजी०)के समस्त सदस्य प्रबंधक शंकर झा ,मैनेजर गौरव शर्मा ,मुकेश सिंह , दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य लक्ष्मीकान्त पाढी जी , आचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी इटावा, दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य विकास पाण्डेय जी , आचार्य नित्यानंद जी ,सहित समस्त सदस्य एवं स्वयंसेवक की उपस्थिति मे आज यात्रा बहुत धूम धाम से सम्पन्न हुई इसके साथ ही श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 10 दिवसीय सम्पन्न हुआ, प्रत्येक दिवस भगवान श्री गणेश का पूजन अभिषेक सहस्रनाम अर्चना हुआ है रात्री काल आरती के पश्चात लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया, साथ ही प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री 8 से 10 बजे तक नित्य दिवस हुआ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश