जय दूधेश्वर महादेव
आज बाघम्बरी गद्दी प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज निरंजनी अखाड़ा के निर्देशन में मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,विशिष्ट अतिथि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद,की उपस्थिति विषेश रही
,बाघम्बरी गद्दी व लेटा हनुमान के महन्त बलवीर गिरि जी महाराज,सचिव निरंजनी अखाड़ा श्रीमहन्त नवरत्न गिरि जी महाराजजसवंत नगर इटावा के विधायक शिवपाल यादव जी ,एवं महन्त नरेन्द्र गिरि जी के भक्तों की उपस्थिति व अखाड़ा परिषद के सन्तों की उपस्थिति में पुण्यतिथि भण्डारा , श्रद्धांजलि सभा श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज के दिशानिर्देश एवं श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के मुख्य अतिथ्य में प्रथम पुण्यतिथि भण्डारा सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सन्त, राजनैतिक जन ,व्यवसाई जन , पत्रकार बन्धु भक्तों की उपस्थिति रही ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश