जय दूधेश्वर महादेव
“देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा ” (11दिवसीय राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र यात्रा 18 नवंबर से 28 नवंबर तक )
जिसमें आज चतुर्थ दिवस जसोल माजीसा धाम मां राणी भटियाणी माता मन्दिर जसोल बाड़मेर राजस्थान में सूर्य यज्ञ ,एवं भैरव जी (खेतलाजी)की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान महारानी भटियाणी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह जी, कार्यक्रम के संयोजक कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी, सानिध्य पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के साथ आज मंण्डल पूजन, यंत्र पूजन ,भैरव जी की मूर्ति का नगर भ्रमण ,एवं शयनादिवास कराया गया तदोपरान्त भैरव खेतला जी ,सूर्य देव का हवन यज्ञ हुआ , सायंकाल सहस्त्रलिंग यंत्र बनाकर दीपदान किया ,रात्रीकाल प्राचीन कालीन संगीत भजन संध्या हुई ,
प्राणप्रतिष्ठा, धर्म ध्वजा:-
कल प्रातः काल प्राणप्रतिष्ठा होगी 10:30 बजे होगी ,धर्म ध्वजा 9:30 बजे होगी एवं सन्त सम्मेलन सभा का आयोजन होगा , प्राणप्रतिष्ठा पूजन प्रतिष्ठा आचार्य रामकोटेश्वर शर्मा विजयवाड़ा, आचार्य वेंकट कृष्ण शर्मा हैदराबाद , दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी, नितेश त्रिपाठी जी ,पंडित मनोहर अवस्थी जी , नितेश त्रिपाठी,दीपक भट्ट, दीपांकर पाण्डेय ,जी द्वारा प्रतिष्ठा चल रही है आज चतुर्थ दिवस पूजन सम्पन्न हुआ ,
जिसमें सभी व्यवस्था में माजीसा धाम के मैनेजर जेठू सिंह जी लगे हुये है ,साथ ही राजस्थान बाड़मेर जिले मे 11 दिवसीय यात्रा के तहत, विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ कन्या पूजन करके सनातनधर्म के प्रति जन जाग्रति एवं व्यसन विराम का संकल्प ,यज्ञ पूजन कन्या करके धर्म जाग्रति जन जाग्रति समरसता सद्भावना सभी जाति के लोग ह्रदय रूपी मंच पर एक आकर राष्ट्र विकास राष्ट्र हित में कार्य करें सनातन धर्म के प्रति जागरूक होकर सन्तों का सम्मान एवं सन्तों के नेतृत्व में राष्ट्रहित में कार्य करें ,आज विशेष कार्यक्रम में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल बाड़मेर में अध्यक्ष रावल किशन सिंह जी के अध्यक्षता में भैरव बाबा का बहुत धूम धाम से नगर भ्रमण हुआ
मुख्य अतिथि एवं सानिध्य:-
जिसमें मुख्य अतिथि एवं सानिध्य पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज का रहा , संयोजक एवं व्यवस्थापक कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी के संयोजक में हुई , यात्रा में सबसे आगे राजकीय ढोल , धर्मध्वजा,उसके पीछे भैरव बाबा खेतला जी का रथ जो कि देवासी समाज खींच रहे थे ,रथ के पीछे सन्त समाज ,साथ में यज्ञ के ब्राह्मण एवं नगर वासी एवं माताये कन्याओं ने भाग लिया भजन संकीर्तन मण्डली के साथ आज यात्रा बहुत धूम धाम से सम्पन्न हुई विशेषतः सन्तों में महन्त सेवा गिरि जी महाराज लाखा मठ,महन्त जगदीश गिरि जी तेलवाड़ा, मिथिलेश गिरि जी ,महन्त उमेद गिरि जी दाखा, चन्दन पुरी जी,ईश्वर सिंह जी भवरानी ,सन्त समाज एवं गणमान्य नागरिक एवं गांव के ठाकुर लोग एवं अन्य पारिवारिक जन एवं भक्तों की उपस्थिति में यात्रा सम्पन्न हुई ।
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश