जय दूधेश्वर महादेव
!!वार्षिक भंडारा संत सम्मेलन!!
आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की साखा सिद्ध पीठ बाला सिद्ध त्रिपुरा सुन्दरी देवी मन्दिर दिल्ली गेट मे ब्रह्मलीन श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज के शिष्य ब्रह्मलीन श्रीमहन्त श्याम गिरि जी महाराज उनके शिष्य ब्रह्मलीन श्रीमहन्त परमानन्द गिरि जी महाराज तीनों महन्तो की पुण्यतिथि के अवसर पर वार्षिक भण्डारा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य व अध्यक्षता में देवी मन्दिर के महन्त गिरिशानन्द गिरि जी महाराज के द्वारा आयोजित हुआ,
शहर में शिव मन्दिर के रूप में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर, शक्ति स्वरूपा मां बाला त्रिपुरा सुन्दरी देवी मन्दिर, कोतवाल के रूप में भैरव बाबा , हनुमान जी महाराज चौपला मन्दिर अग्रसेन बाजार ,में स्थापित है सभी मन्दिर जूना अखाड़ा की परम्परा में आते हैं ,आज कार्यक्रम में पूज्य गुरुदेव के अध्यक्षता में दिल्ली एनसीआर सन्त महामण्डल के सन्तों की उपस्थिति रही जिसमें महामण्डलेश्वर स्वामी श्री नवल किशोर दास जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कंचन गिरि जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी श्री परमेश्वर दास जी महाराज नोएडा ,पंडित महेश वशिष्ठ जी बाबा लाल मन्दिर,महन्त जगदीश दास जी ,विजय बाबा जी लंडन ,महन्त जगदीश गिरि जी गोगा जी मन्दिर तेलवाडा राजस्थान,महन्त कन्हैया गिरि जी भैरव मन्दिर सेंटिंग लाईन , महन्त ओम प्रकाश गिरि जी ,महन्त कन्हैया गिरि जी महाराज लम्बे हनुमान सिद्धपीठ करोलबाग दिल्ली ,थानापति महन्त बजरंग गिरि जी जेवर टप्पल ,
दिल्ली सन्त मण्डल के कोतवाल श्री गिरिजानन्द सरस्वती जी दिल्ली , थानापति महन्त धर्मेन्द्र गिरि जी ,महन्त श्याम गिरि जी भद्रकाली मन्दिर दिल्ली, ब्रह्मर्षि आदित्य जी प्रयागराज साध्वी पूजा गिरि जी , साध्वी कंचन गिरि जी, स्वामी रमेश गिरि जी ,अतुल गिरि जी , कार्तिक गिरि जी ,रूप गिरि जी सहित सन्त महामण्डल के सन्तो के सहित हरिद्वार,ॠषिकेश , शुक्रताल,हरियाणा , राजस्थान के सन्त उपस्थिति रही साथ ही विधायक अतुल गर्ग जी ,दिनेश गोयल जी एम एल सी गाजियाबाद आर के जी आई जी ग्रुप,मुन्नीलाल पाण्डेय जी सलाहकार जूना अखाड़ा ,विजय मित्तल जी श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति,शिवम बंसल जी , नरेन्द्र कुमार जी ,सुनील गुता जी ,अजय कुमार जी ,सुनील नागर ,एस आर सुथार मीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मन्दिर सहित अन्य भक्तों सन्तों की उपस्थिति आज बार्षिक भण्डारा एवं श्रंद्धाजलि सभा सम्पन्न हुई ,जिसमें उपस्थिति सन्तों ने तीनों सन्तों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया मंच संचालन योगी रमेश मंगल जी ने किया तदोपरान्त भण्डारा का प्रसाद ग्रहण किया एवं उपस्थिति सन्तों का महन्त गिरिशा नन्द जी ने भेंट पूजा करके आज कढ़ी पकौड़ी का भंडारा दो दिवसीय कार्यक्रम आज संपन्न हुआ सम्पन्न किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव
माँ त्रिपुर सुंदरी की जय
jaiho om namo narayan