Back to all Post

राजस्थान यात्रा के तहत जयपुर में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

जय दूधेश्वर महादेव
आज राजस्थान यात्रा के तहत जयपुर में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रति बहुत श्रद्धा भाव रखने वाले भक्त लेकेंन्द्र सिंह कालवी जी संस्थापक करणी सेना जिनका स्वस्थ्य काफी समय से उत्तम नहीं चल रहा था उनसे स्वस्थ्य के बारे में पता करने के लिये कालवी हाऊस जयपुर में जाकर उनको आशीर्वाद दिया एवं उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना की उनके परिवार जनों को आशीर्वाद दिया,साथ ही चन्द्र शेखर जी संगठन मंत्री भा ज पा राजस्थान संघ के बहुत पुराने कार्यकर्ता जो कि काफी समय तक गाजियाबाद में भी रहे भगवान दूधेश्वर का दर्शन करने आते रहते थे.

पूज्य गुरुदेव के दर्शन करते थे आशीर्वाद प्राप्त करते थे,उनको पूज्य गुरुदेव ने आज भाजपा कार्यालय में जाकर आशीर्वाद दिया भाजपा कार्यालय के कार्य प्रभारी जी महेश कुमार शर्मा ,संजय शर्मा जी ,पारस मेघवाल जी को आशीर्वाद दिया,साथ ही जालोर के पूर्व विधायक अमृता मेखवाल जी के निवास स्थान पर जाकर पूज्य गुरुदेव ने आशीर्वाद दिया साथ ही उनकी पुत्री लक्षिता को आशीर्वाद एवं परिवार एवं देश का नाम रोशन करें ऐसा आशीर्वाद दिया ,प्रदीप सिंह जी ,श्रीपाल सक्तावत जी क्यूं क्रेटेवि न्यूज शोशल मीडीया पर संचालित है बहुत पुराने पत्रकार हैं उनके स्टूडियो में जाकर भेंट किया ,आज पूरे दिन पूज्य गुरुदेव का जयपुर राजस्थान में प्रवास रहा साथ ही भक्तों से भेंट आशीर्वाद हुआ ।
   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment