जय दूधेश्वर महादेव
आज मकर संक्रांति के अवसर पर वी जे पी कार्यालय पर आयोजित सुन्दरकाण्ड का पाठ श्री मथुरादास जी मथुरा वालों ने संगीतमयी पाठ किया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा उपस्थिति हुये ,
गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा जी , उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री वाल्मीकि जी,पूर्व मंत्री विधायक अतुल गर्ग जी ,राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल जी ,राजेन्द्र त्यागी जी , वी जे पी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ,संजीव गुप्ता जी समरकूल , यथार्थ शर्मा नेशनल रफ्तार समाचार पत्र एवं वी जे पी के कार्यकर्ता एवं गाजियाबाद के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पूज्य गुरुदेव ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि जीवन में भगवान का ध्यान पूजन गुरू जनों से प्रेरणा लेकर परोपकार करना जो समाज से वंचित लोग हैं उनको कुछ सेवा भेंट करना चाहिए क्योंकि सूर्य उत्तरायण में आते हैं देवता पृथ्वी पर विचरण करते हैं ,जो भी हम पूजा पाठ दान करते हैं वो देवताओं को प्राप्त होता है क्योंकि कि हम सभी की जीवन यात्रा जीव से शिव तक है ,
इसलिए दीन हीन लोगों की सेवा करनी चाहिए साथ ही पूज्य गुरुदेव ने नववर्ष लोहड़ी पोंगल मकरसंक्रांति के सभी को शुभकामनाएं दी ,आज श्री दूधेश्वर मठ मन्दिर में गाजियाबाद के सासंद जनरल वी के सिंह जी राज्य सड़क परिवहन मंत्री ने दूधेश्वर मन्दिर आकार भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन किया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश