जय दूधेश्वर महादेव
कानपुर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर आनन्देश्वर महादेव मठ मन्दिर कानपुर में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने दर्शन अभिषेक पूजन किया ,यहां के मुख्य महन्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज है सहायक महन्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज,सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज,जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज,जूना अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहन्त केदारपुरी जी महाराज चार सहायक महन्त है ,
वर्तमान कोठारी थानापति महन्त इच्छा गिरि जी ने महाराज श्री का पूजन अभिषेक का बहुत सुन्दर व्यवस्था किया 12:30 से 1:30 बजे तक बाबा आनन्देश्वर महादेव का अभिषेक भोग प्रसाद पूजन किया , कोठारी जी के साथ थानापति विवेक पुरी जी , वासुदेव यती जी ,पुजारी संजय मिश्रा जी के साथ पूज्य गुरुदेव ने अभिषेक पूजन किया , पूज्य गुरुदेव ने कहा कि हम गत 40 वर्षो से आनन्देश्वर महादेव मठ में आते हैं जब ब्रह्मलीन श्रीमहन्त महामंडलेश्वर श्याम गिरि जी महाराज के महन्त थे , श्याम गिरि जी महाराज के ब्रह्मलीन होने के उपरान्त अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज जबसे मठ के महन्त के रूप में सेवा में लगे हैं
तभी से आनन्देश्वर महादेव मठ मन्दिर का विकास कार्य एवं व्यवस्था बहुत ही सुन्दर रूप से चल रही है , उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय कर्मठ सनातन के धर्म रक्षक महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने। घोषणा किया है कि यहां पर घाट का निर्माण मन्दिर का पूर्ण विकास सड़क चौड़ीकरण सभी कार्य शीघ्र सम्पन्न कराये जायेंगे ,आज पूज्य गुरुदेव ने आनन्देश्वर महादेव मठ मन्दिर में अभिषेक किया ,प्ररमठ में ब्रह्मलीन महन्तो की समाधी पर मत्था टेका, तदोपरान्त तीर्थराज प्रयाग पहुंच कर त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे तदोपरान्त प्रयागराज में पंचकोशी परिक्रमा प्रारंभ होगी ,जो कि श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के नेतृत्व में होगी ,जो कि 16 से 19 जनवरी तक चलेगी जो कि 500 वर्षों के बाद 2019 में पुनः प्रारम्भ हुई है ,मकर संक्रांति के अवसर पर पूज्य गुरुदेव ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश