Back to all Post

श्री नीलकंण्ठ महादेव मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा भीनमाल जालोर राजस्थान में

जय दूधेश्वर महादेव
।।अन्त:करण शक्ति चेतना साधना यात्रा।।
   (23/1/2023)
प्राचीन मन्दिर श्री नीलकंण्ठ महादेव मन्दिर जुजांणी रोड भीनमाल जालोर राजस्थान में भगवान नीलकंठ महादेव मन्दिर का भव्य जीर्णोद्धार श्री नीलकंण्ठ महादेव मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राव मुफत सिंह जी ओबावत जी, राव प्रेम सिंह जी राव खुशवंत सिंह जी राव जगदेव सिंह जी राव शांतनु सिंह द्वारा कराया गया.

प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव:-

नीलकंण्ठ महादेव मन्दिर जीर्णोद्धार प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 5 दिवसीय बहुत ही भव्य रूप से चल रहा है जो कि 27 जनवरी को समापन होगा साथ ही भव्य श्री राम कथा की अमृत वर्षा कथा प्रवक्ता श्री मुरलीधर जी महाराज के मुखारविंद से चल रही है ,प्रथम दिवस के अवसर विशेष रूप से परम् पूज्य जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के पावन‌ सानिध्य में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.

जिसमें श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी जसोल ,युवाचार्य श्री अभयदास जी महाराज,एवं भारत के सन्त वृन्द की उपस्थिति रही 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज भी पधारेंगे ,बाबा रामदेव जी व भारत के सनातन धर्म के प्रखर सन्त वृन्द की उपस्थिति रहेगी ,


   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment