जय दूधेश्वर महादेव
25 जनवरी को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में मां बगलामुखी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य एवं अध्यक्षता में मां बगलामुखी के साधक डा कैलाश नाथ तिवारी जी पी एच डी चतुर्वेद के द्वारा मां बगलामुखी माता की नव मूर्ति का पूजन जलादिवास ,पुष्पादिवास,फलादिवास,अन्नादिवास,हो चुका है.
25 जनवरी:-
कल प्रातः काल पंचाग पूजन बगलामुखी माता जी की मूर्ति का 108 कलश के जल से एवं सहस्र छित्र कलश (1000छेद वाले घडे)से माता जी का महाभिषेक होगा ,एवं माता जी का न्यास करवाकर शैयादिवास करवाया जायेगा एवं रात्रीकाल हवन होगा.
26 जनवरी:-
तदोपरान्त 26 जनवरी को 10 बजे से 11 बजे के मध्य मां बगलामुखी माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूज्य गुरुदेव के करकमलों से होगी , तत्पश्चात 12बजे से 1 बजे मध्यान्ह में मां बगलामुखी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन की पूर्णाहुति होगी तत्पश्चात भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा,मां बगलामुखी माता की प्राणप्रतिष्ठा में यजमान रूप में जयकमल अग्रवाल जी,नवीन चावला जी ,वकील साहब एवं अन्य भक्तों सेवा में है ,
बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार:-
साथ ही श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान में वेद विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के अध्यक्षता सानिध्य में 25 जनवरी को प्रातः काल यज्ञ मण्डप में श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों के द्वारा पंचाग पूजन 10 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार पुण्याहवाचन तदोपरान्त भिक्षा याटन होगा जिसमें सभी बटुक महाराज श्री से भिक्षा आशीर्वाद प्राप्त करेंगे 12 बजे मध्यान्ह में हवन पूर्णाहुति होगी तत्पश्चात भण्डारा प्रसाद,
26 जनवरी को वसन्त पंचमी:-
26 जनवरी को वसन्त पंचमी के अवसर पर प्रातः काल 4:00 भगवान दूधेश्वर का अभिषेक होगा, 7 बजे मां सरस्वती का पूजन होगा ,
गणतंत्र दिवस:-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूज्य गुरुदेव के द्वारा समस्त दूधेश्वर परिवार की उपस्थिति में प्रातः काल 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ध्वज रोहण एवं राष्ट्रीय गान तदोपरान्त श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के बटुकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे 1 बजे भण्डरा प्रसाद होगा ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
धर्म और संस्कार की स्थापना और प्रोत्साहन का हृदय से समर्थन ।