Back to all Post

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर जीर्णोद्धार को 8 वर्ष पूर्ण हुये

जय दूधेश्वर महादेव
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का आज जीर्णोद्धार को 8 वर्ष पूर्ण हुये भगवान दूधेश्वर के भवन का जीर्णोद्धार पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रेरणा से श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी,श्रीमति गिन्नी गर्ग जी , उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी सपरिवार जीर्णोद्धार कराया धर्मपाल गर्ग जी की बहुत आस्था विश्वास है. Siddhapeeth Shri Dudheshwar Nath Mahadev Math Temple has completed 8 years of renovation

भगवान दूधेश्वर के प्रति वै सदैव सेवा तत्पर रहते निश्चित ही शिवगण रूप मे है ,साथ ही आज विजय मित्तल जी अध्यक्ष श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति का जन्मदिवस भी है वो भी पिछले कई वर्षों भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार सेवा करते हैं ,आज भगवान दूधेश्वर के जीर्णोद्धार के 8 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर भगवान दूधेश्वर का पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ,विजय मित्तल जी वैदिक मंत्रों से भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन किया धर्मपाल गर्ग जी के उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की प्रार्थना किया तत्पश्चात विजय मित्तल जी एवं श्रृंगार सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने गुप्त नवरात्रि एवं भगवान दूधेश्वर नाथ मन्दिर का मन्दिर जीर्णोद्धार 8 वर्ष पूर्ण होने  के पावन अवसर भगवान दूधेश्वर का भुनेश्वरी देवी स्वारूप मे भव्य श्रृंगार किया ,विजय मित्तल जी को महाराज श्री जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं दी ,साथ ही वसन्त पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की महाराज श्री ने समस्त देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी ।


   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment