श्री ब्रह्म सावित्री धाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम महाराज, स्वामी वासुदेवाचार्य महाराज, स्वामी निर्भयानंद यति महाराज ने हवन में आहुति दी
राजस्थान।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य और अध्यक्षता में विश्वविख्यात श्री राणी भटियाणी मंदिर, जसोल नगर (जिला बालोतरा), रूपा दे, मल्लिनाथ, गढ़ और शिव तालाब में नवरात्र महोत्सव का आयोजन हो रहा है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां की आराधना कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। शनिवार को श्री राणी भटियाणी मंदिर प्रांगण में मां कात्यायनी और माता राणी भटियाणी की पूजा-अर्चना और हवन में आहुति देने के लिए देश-विदेश से भक्त पधारे। इस अवसर पर ब्रह्म सावित्री धाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री तुलसाराम महाराज, स्वामी वासुदेवाचार्य महाराज और स्वामी निर्भयानंद यति महाराज ने विश्वकल्याण और सभी की भलाई के लिए हवन में आहुति दी।
जसोलधाम में इस अवसर पर ब्रह्म ऋषि श्री तुलसाराम जी महाराज एवं महामंडलेश्वर श्री वासुदेवाचार्य जी महाराज ने पावन दर्शन प्राप्त किए। उनके स्वागत के लिए संस्थान की ओर से श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल अध्यक्ष एवं श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने भव्य स्वागत किया।













श्रद्धालुओं का जनसैलाब::-
आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। प्रातःकालीन मंगला आरती से ही भक्त दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध हो गए और दिनभर आस्था का प्रवाह जारी रहा। मंदिर प्रांगण में “श्री राणीसा भटियाणीसा की जय, श्री बायोसा की जय, श्री सवाई सिंह जी राठौड़ की जय, श्री लाल बन्ना सा की जय, श्री भैरू जी की जय, श्री खेतलाजी की जय” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा।
छप्पन भोग अर्पण का सौभाग्य झंवर परिवार एवं चांडक परिवार को प्राप्त हुआ। इन परिवारों ने मंदिरों में छप्पन व्यंजनों का भोग अर्पित किया। इसके बाद श्री श्री 1008 महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज के सानिध्य में लाभार्थी परिवारों द्वारा दिव्य धरा ” जसोल ” धाम की कन्याओं का पारंपरिक पूजन किया गया और उन्हें फल-प्रसाद एवं दक्षिणा प्रदान की गई।
मंदिर प्रांगण में मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र, जसोल के स्थानीय कलाकारों द्वारा परंपरागत गैर नृत्य प्रस्तुत किया गया। दमामियों ने ढोल और थाली की मधुर टंकार से भक्तिमय वातावरण को और प्रखर किया। श्रद्धालु मां के श्रीचरणों में आस्था अर्पित करते हुए नजर आए।






श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि:-
“श्री राणी भटियाणी मंदिर में नवरात्र पर्व पर देश-विदेश से भक्तों का सैलाब उमड़ता है और माता रानी अपने किसी भी भक्त को निराश नहीं करती व उनके सभी कष्ट क्षण मात्र में दूर करती हैं।” मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रावल किशन सिंह एवं संयोजक कुंवर हरिश्चंद्र सिंह की ओर से भक्तों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। विश्वविख्यात श्री राणी भटियाणी मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे नवरात्र महोत्सव में भक्तों का सैलाब उमड़ा