आज जालोर जिले के बागोड़ा के निकट मोरसीम गांव में आशापुरा माताजी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना को लेकर गत डेढ़ माह से विभिन्न तैयारियां व गांव को दुल्हन की तरह सजाने का काम जोरों पर चल रहा है। जो आज विधिवत कार्यक्रम का कलश यात्रा द्वारा शुभारंभ किया गया आज आशापुरा माताजी सेवा संस्थान राजपूत (समस्त चौहान पट्टी) की और से करवाया जा रहा है।
बागेडा मोरसीम में आशापुरा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज आज 30 जनवरी को कलश यात्रा के साथ 3 फरवरी को मूर्ति स्थापना के साथ महोत्सव का समापन होगा। पांच दिवसीय कार्यक्रम धुमधाम से सम्पन्न किया जायेगा प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रदेश भर से प्रमुख साधु-संतो का सानिध्य रहेगा जो प्रवचन के द्वारा भक्तजन को धर्म के लिए प्रेरित करेंगे।
आज भव्य कलश यात्रा वरघोड़ा निकाला गया जिसमें गाजियाबाद दुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज एवं भालनी मठ के महंत देवगिरी महाराज, महंत अर्जुनपुरि जी महाराज एवं अन्य संत महात्माओ के साथ 1100 बालिकाओं एवं माताओं बहनों द्वारा कलश लेकर यात्रा चली जिसकी अध्यक्षता खेम सिंह जी की अध्यक्षता में आशापुरा माता सेवा संस्थान के द्वारा भव्य मंदिर निर्माण हुआं जिसमें 121 विद्वान पंडितों द्वारा शस्त्र चंडी चंडी महायज्ञ आचार्य तोयराज उपाध्याय के नेतृत्व मे , आज से पांच दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ महोत्सव में ख्यातिप्राप्त भजन कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधान संकल्प, गणेश मातृका पूजन, वैश्य दैव, वंशाधारा, वाघिनी पूजन, मंडप प्रवेश ग्रह होम व अग्नि स्थापना समेत कई धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम होंगे। प्रतिष्ठा के अंतिम दिन शुभ मूहूर्त में मूर्ति स्थापना, अधोर होम, उन्नाभिषेक व आशीर्वाद समेत अन्य कार्यक्रम के साथ ही मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ सम्पन्न होंगी।
पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा में साधु संत महात्माओ एवं राजघराने के अलावा कई राजनैतिक हस्तियां शिरकत करेंगी। महोत्सव आज 30 जनवरी को आशा वैष्णव, 31 जनवरी को श्याम पालीवाल व जोग भारती तथा 1 फरवरी को गीता बेन रेबारी, छोटू सिंह रावणा व अन्य भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आशापुरा माताजी सेवा संस्थान राजपूत समस्त चौहान पट्टी के मंदिर पदाधिकारियों ने बताया कि मोरसीम में मुख्य सड़क किनारे धरातल से 21 फीट की ऊंचाई पर स्थित सफेद संगमरमर व अन्य कीमती पत्थरों से विशाल आशापुरा माता का मंदिर बना हुआ है। जिसके मुहाने पर साइड में अलग अलग पूर्णाहुति के लिए हवन यज्ञशाला का निर्माण किया गया है।
पिंटू सुथार मीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ गाजियाबाद