Back to all Post

हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत् 2078, चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है।

जय दूधेश्वर महादेव 
  !!हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत् 2078!!

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

हिन्दू नव वर्ष वि० संवत् 2078 नवसंवत्सर आनन्द(राक्षस) चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ग्रीष्म कालिन नवरात्र 13 अपैल मंगलवार को  आरंभ हुआ. चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार:-

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के पहले दिन से ही हिन्दू नववर्ष आरंभ हो जाता है हिन्दू नववर्ष यानी कि नव-संवत्सर 2078 के आरंभ होते ही शुभ कामों की भी शुरूआत हो जायेगी.

नवरात्री पर मां दुर्गा के नव रूपों की अराधना की जाती है मान्यता है कि इन नौ दिनों तक मां दुर्गा धरती पर ही रहती हैं धार्मिक मान्यता के अनुसार ब्रह्मा जी ने चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही सृष्टि की रचना की थी यही कारण है कि इस दिन से हिंदू नव वर्ष और नए संवत्सर की शुरुआत मानी जाती है ,आज श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार ललितारा पुल हरिद्वार उत्तराखंड मे  नवसंवत्सर पर प्रातःकाल मां भगवती जगद् जननी मां जगदम्बा मां भगवती की पूजा प्रारम्भ हुई विशेष रूप से पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य मे हिन्दू नव वर्ष पर शतचण्डी पाठ श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य नित्यानंद जी ,आचार्य मुकेश जी सहित विद्यार्थियों मे शिवम् तिवारी  ,हिमांशु तिवारी,विदुर शर्मा ,विकास शर्मा ,केशव देवकोटा,जय शंकर तिवारी, रिपुदमन दिक्षीत ,संतोष शर्मा ,उत्कर्ष पाण्डेय के द्वारा शतचण्डी पाठ प्रारम्भ हुआ जिसका हवन यज्ञ 20 अप्रैल को सम्पन्न.होगा ,साथ ही व्यवस्था मे महन्त विजय गिरि जी ,महन्त जगदीश गिरि जी ,महन्त कन्हैया गिरि जी ,हिमांशु जेटली ,दीपांकर पाण्डेय ,सहित दूधेश्वर भक्त सेवा मे लगे हुये है ।

अमित कुमार शर्मा

विश्व संपर्क संवाद सचिव

दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment