।।श्रीदत्तात्रेयोविजयतेतराम्।।
पवित्र छड़ी यात्रा का भ्रमण निरन्तर चल रहा है ,यमुनोत्री के बाद अब गंगोत्री के लिए रवानाछडी यात्रा धर्म,संस्कृति तथा राष्ट्र की सुरक्षा के उददे्श्य से निकाली जाती रही है,नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा निकाली जा रही पवित्र छड़ी यात्रा तीसरे दिन यमुनोत्री धाम के दर्शन कर रात्रि विश्राम के लिये बड़कोट पहुच गयी है। अखाड़े के अन्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के नेतृत्व में चारों मढ़ियों के श्रीमहन्त शिवदत्त गिरि जी,श्रीमहन्त पुष्करराज गिरि जी,श्रीमहन्त वशिष्ठ गिरि जी,थानापति रणधीर गिरि जी,महन्त आजाद भारती जी ,महन्त गौतम गिरि जी,महन्त पूण्य गिरि जी आदि सन्त पवित्र छड़ी लेकर शुक्रवार प्रातःकाल यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुऐ,
पवित्र छड़ी को प्रातः एसडीएम शालिनी नेगी,सीओ अनुज आर्य,एसएसआई सतीश घिड़िल्याल,कानूनगो हिम्मत सिंह असवाल,एसएचओ अजय सिंह नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह रावत,पटवारी नरेश रावत ने विधिवत् पूजा अर्चना कर तथा साधु संतो का अभिनन्दन कर रवाना किया। इस अवसर पर वहां उपस्थित स्थानीय नागरिकों,श्रद्वालु यात्रियों न पुष्पवर्षा कर पवित्र छड़ी का पूजन किया तथा संतो का आर्शीवाद प्राप्त किया।
बड़कोट से यमुनोत्री धाम पहुचने तक जगह जगह स्थानीय लोगों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा संतो को नमन किया। यमुनोत्री धाम पहुचने पर तीर्थ पूरोहित हिमायलन योगी संदीप शास़्त्री मुख्य पुजारी मुरलीधर उनियाल तथा हनुमान मन्दिर के श्रीमहंत ने पवित्र छड़ी की आगवानी की तथा यमुना मैयय्ा की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। इस अवसर पर छडी यात्रा के नेतृत्व कर रहे श्रीमहन्त प्रेमगिरि जी महाराज ने श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा सनातन परम्परा से चली आ रही पवित्र छडी यात्रा धर्म,संस्कृति तथा राष्ट्र की सुरक्षा के उददे्श्य से निकाली जाती रही है।
काल के अनुसार इसके उददे्श्य परिवर्तित होते रहते है। वर्तमान में इसका उददे्श्य उत्तराखण्ड में हो रहे पलायन को रोकना तथा इसके प्रति जनता को जागरूक करना है। उन्होने सुदूर सीमावर्ती पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन के कारण सीमा पर विदेशी आक्रमणों का खतरा बढ़ता जा रहा है। यदि पलायन न रूका तो कभी भी विदेशी ताकते सीमाओं पर आक्रमण कर सकती है। इसके अलावा विशेष समुदाय के लोगो की पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार घुसपैठ जारी है। इनकी संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। पलायन के कारण खाली हो रहे गाॅवों में यह अपनी पैठ बना रहे है। विधार्मियों को खत्म करने तथा सनातन धर्म की रक्षा करने के उददे्श्य से यह पवित्र छड़ी यात्रा पूरे उत्तराखण्ड में भ्रमण कर रही है। उन्होने कहा कि पवित्र छड़ी आगे उत्तरकाशी पहुच रही है,जहां से गंगोत्री धाम में गंगा के दर्शन के लिए रवाना होगी।
हर हर महादेव
अन्तराष्ट्रीय प्रवक्ताश्रीमहन्त नारायण गिरि जी श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ावाराणसी उत्तर प्रदेश