Back to all Post

प्राचीन शिव मंदिर में मनोकामना सिद्ध फल श्रुति दस महाविद्या महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति


दस महाविद्या महायज्ञ से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैंः श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज
विश्व कल्याण के लिए कराया गया महायज्ञः महंत थानापति आनंदेश्वरानंद गिरि महाराज

दस महाविद्याओं की साधना व उपासना से विशेष फल की प्राप्ति होती हैः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज: नई दिल्ली

नार्थ वेस्ट मोती बाग स्थित गिरनार पर्वत प्राचीन शिव मंदिर में 24 दिसंबर से चल रहे मनोकामना सिद्ध फल श्रुति दस महाविद्या महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार 2 जनवरी को हुई। पूर्णाहुति देने के लिए देश भर से साधु-संत पधारे। महायज्ञ के अंतिम दिन मुख्य अतिथि अखाडा परिषद के अध्यक्ष निरंजनी अखाडे के श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज रहे। अध्यक्षता श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने की।

हमारे शास्त्रों में दस महाविद्याओं का विशेष महत्व:-

मुख्य अतिथि श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि दस महाविद्या महायज्ञ से जहां आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है, वहीं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि हमारे शास्त्रों में दस महाविद्याओं का विशेष महत्व बताया गया है। काली, तारा, छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी व कमला इन दस महाविद्याओं की साधना व उपासना से विशेष फल की प्राप्ति होती है। सभी भौतिक सुख प्राप्त करने के बाद भी साधक सभी बंधनों से मुक्त रहता है। विशिष्ट अतिथि डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने कहा कि दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है। दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि महाविद्याओं की पूजा अर्चना व महायज्ञ से जीवन में खुशहाली आती है। महायज्ञ के आयोजक प्रभारी महंत थानापति आनंदेश्वरानंद गिरि महाराज ने बताया कि विश्व शांति व कल्याण की कामना से यह महायज्ञ 24 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसकी पूर्णाहुति मंगलवार को हुई।

महामंडेलश्वर कंचन गिरि महाराज, महामंडलेश्वर शैलेंद्रानंद गिरि महाराज, महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, त्रिपुर बाला सुंदरी चतुर्भुज देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, शिव मंदिर पटेलनगर के महंत विजय गिरि महाराज, श्रीमहंत कन्हैया गिरि महाराज, श्रीमहंत प्रचार गिरि महाराज, श्रीमहंत सोम गिरि महाराज गुडगांव , श्रीमहंत रामानंद पुरी महाराज, कोतवाल महंत मंगलदास महाराज समेत सैकडों साधु-संतों ने महायज्ञ में पूर्णाहुति दी।

Add Your Comment