आज गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर नववर्ष कि शुरुआत कि साथ ही मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा सर्वप्रथम बोले बाबा एवं सिद्ध समाधियां का पूजन किया गुरु मूर्तियों का पुजन फिर भक्तों को गद्दी पर बैठ कर आशीर्वाद दिया.
आज जनरल वीके सिंह स्थानीय सांसद, भारत सरकार सड़क परिवहन मंत्री जी ने भी भगवान का अभिषेक पूजन किया साथ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी ने भी विशेष पूजा अर्चना कि.
आज भारी संख्या में युवा युवतियों ने दूधेश्वर भगवान का अंग्रेजी नव वर्ष पर पूजन किया मैं मानता हूं कि हिन्दू नववर्ष मार्च 2023 को शुरू होने वाला है वह हमारा नववर्ष है हम मानते हैं परंतु विश्व में किसी का भी त्यौहार तीज हो या जिसमें खुशी मिलती हो उसको मनाने में कोई हर्ज नहीं है तो आज 2 साल कोराना काल होने के बाद पहली बार आज अपार भीड़ हुई रहीं.
आज सभी लोगों भक्तों ने आकर पूजन किया यहां पर जो है विशेष संकीर्तन हुआ नगर कीर्तन प्रतिपाल सिंह जी सरदार अन्य उनके मंडली द्वारा एवं शाम कि आरती श्रुंगार सेवा समिति व मुकेश अमित दिपांकर पांडे द्वारा भव्य श्रृंगार किया साथ ही मंदिर में भगवान का नववर्ष के अवसर पर प्रात काल संध्या हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड का पाठ और औरतों द्वारा संकीर्तन प्रातः काल से ही भक्तों का आना जाना लगा रहा सभी ने पूजा पाठ किया विशेष रूप से दुधेश्वर नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी ने मंदिर जिर्णोद्धार किया है तभी से युवाओं युवतियों, औरतों की अपार भीड़ लगी रहती है इसी तरह आज बहुत ही धूमधाम से पुजा अर्चना कि एवं नगर निगम के अधिकारियों ने मंदिर परिसर मे विशाल भंडारा का आयोजन किया.
जिसमें गाजियाबाद जिलाधिकारी लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी ने भी नववर्ष के उपलक्ष मे पूजा अर्चना की एवं भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज श्री ने बताया कि आज पुरा दिन धूमधाम से पूजन पाठ एवं अन्य भजन कीर्तन किया भगवान का पूजन किया मंदिर में दिल्ली पूरे एनसीआर एवं अन्य प्रांतों राजस्थान केरला गुजरात महाराष्ट्र और अन्य प्रांतों सभी लोग आकर यहां पर पूजा पाठ किया है भगवान का पूजन सभी देवी देवताओं का पूजन किया सभी लोग अपार भीड़ रही आज धूमधाम से यह जो है 2023 सबके लिए मंगलमय हो सभी के जीवन में खुशियों का लाये कारोबार बढ़े साथ नववर्ष आनंदमय साथ धूमधाम से प्रारंभ हो इस अवसर पर आज यतेन्द्र नागर भाजपा नेता, विजय मित्तल अध्यक्ष सिंगार सेवा समिति, यथार्थ शर्मा, सौरव जायसवाल,राजेश त्यागी आदि अनेक सैकड़ों भक्तों ने नववर्ष मनाया गया।
एस आर सुथारमीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर