Back to all Post

श्री गढसिवाना स्थित बाबा रामदेव मंदिर व ध्यान योग केंद्र का वार्षिकोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ

बाबा रामदेव मंदिर व ध्यान योग केंद्र आज जन-जन की आस्था का केंद्र बन गया हैः श्रीमहंत नारायण महाराज

राजस्थानः
पवित्र नगरी श्री गढसिवाना स्थित बाबा रामदेव मंदिर व ध्यान योग केंद्र का 25 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से शुरू हो गया। बाबा रामदेव ट्रस्ट द्वारा वार्षिकोत्सव पर कथा व्यास अभयदास महाराज की श्री बाबा रामदेव लीलामृत कथा का आयोजन भी किया गया है, जो 23 फरवरी तक चलेगी। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि बाबा रामदेव मंदिर व ध्यान योग केंद्र जन-जन की आस्था का केंद्र है। मंदिर में बाबा रामदेव की पूजा-अर्चना करने से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। बाबा रामदेव के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले कन्हैयालाल नथाजी बागरेचा व उनकी पत्नी विजुदेवी की यह इच्छा थी कि इनके परिवार द्वारा नगर में बाबा रामदेव के भव्य मंदिर का निर्माण हो।

अपने पिताश्री व मातृश्री के सपने को साकार करने के लिए सोनाला खेलाजी के भक्त शिरोमणि स्व शांतिलाल लादाजी भंडारी तख्तगढ, परम भक्त राज शा सूरजमल जी जेठमल जी देवडा धोका, खंडप की प्रेरणा से उनके सुपुत्र कांतिलाल, विनोद कुमार, चम्पालाल, शिवरतन, नवरतन बागरेचा ने बाबा की असीम कृपा से बाबा रामदेव के भव्य मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया। मंदिर हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास 16 जून 1997 को गुरू महाराज श्री श्री 1008 श्री संत शिरोमणि अभयराम महाराज द्वारा किया गया। जिस उत्साह से मंदिर का भूमि पूजन हुआ, कांतिलाल बागरेचा व बाबा के भक्तों के उसी उत्साह, पूर्ण समर्पण व न्यौछावार भाव से मंदिर निर्माण का कार्य भी तेजी से हुआ और 31 जनवरी 1999 को भगवान विष्णु के अवतार बाबा रामदेव की प्राण प्रतिष्ठा श्री श्री 1008 संत शिरोमणि गोविंदराम महाराज के पावन सानिध्य में की गई।

आज मंदिर के मुख्य गंभारे में बाबा रामदेव की भव्य प्रतिमा, परिवार के साथ श्रृंगार, मंडप में निर्मित देहरियों में श्री शिव परिवार, संकटमोचक श्री हनुमान, श्री गजानंद महाराज, श्री पद्यमावती माता, श्री सरस्वती माता, श्री कुबेर देव, श्री इंद्रदेव, श्री धर्मराज की प्रतिमाएं स्थापित हैं। आज यह मंदिर पूरे देश में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है और दूर-दूर से भक्त आकर यहां पूजा-अर्चना कर अपने कष्टों से मुक्ति पा रहे हैं। श्री भंवरलाल, श्री दीपचंद बागरेचा गढ सिवाना, बैगलोर, सोमपुरा, मुकेश् कुमार गजेंद्र कुमार पुत्र कन्हैयालाल, लुणावावर्तमान में मंदिर व सभी कार्यो में सहयोग दे रहे हैं और वास्तु नरेश अशोक गुरू निवासी सिरोही का निरंतर पावन सान्ध्यि प्राप्त हो रहा है।

वार्षिेकोत्सव में बाबा का भव्य जागरण, ध्वजारोहण, पूजन महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। उनके भोजन, आवास, चिकित्सा आदि की व्यवस्था बाबा श्री रामदेव सेवा परिषद की ओर से भक्तों के सहयोग से की जा रही है। श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल राम महाराज, श्री श्री 1008 गोपाल राम महाराज, श्री श्री 1008 तुलसाराम महाराज, श्री श्री 1008 रणछोड भारती महाराज, श्री श्री 1008 नृसिंहदास महाराज आदि का पावन सानिध्य भी भक्तों को प्राप्त हो रहा है।

Add Your Comment